आगरा। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना की क्षेत्रीय अध्यक्ष व समाजसेविका निशा सिंह चौधरी कोरोना संकट में जरूरतमंदों की मदद कर “नर सेवा ही नारायण सेवा” के भाव को सार्थक कर रही हैं वे जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित कर रही हैं निशा सिंह चौधरी अपने इस सेवा कार्य के लिए कहती हैं कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और में सदैव राष्ट्रहित के लिए संकल्पित हूँ।
कठिन समय में मानवता की एक मिसाल बनी निशा
किसी ने सच ही कहा है कि जिस देश का राजा सिर्फ अपनी प्रजा के लिए जी रहा हो तो फिर उस देश की प्रजा अपने राजा का साथ देने में पीछे कैसे हट सकती है। ऐसे ही एक नेक दिल इंसान समाजसेविका निशा सिंह चौधरी ने इस लॉक डाउन के कठिन समय में मानवता की एक मिसाल बनी हुए हैं, जिन्होंने अपने खुद के भरोसे समाज के हर वर्ग के गरीब, पिछड़े, जरूरतमंद व दिहाड़ी मजबूर लोगों की लॉक डाउन में लगातार मदद करने का दायित्व संभाला हैं।
भलाई करना कर्तव्य नहीं आनंद है
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना की क्षेत्रीय अध्यक्ष और समाजसेविका निशा सिंह चौधरी कहती हैं कि भलाई करना कर्तव्य नहीं आनंद है। क्योंकि वह तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख की वृद्धी करता है। इसलिए सबका भला कीजिए। संकट की घड़ी में हमारी नजर में हर जाति धर्म से बढ़कर मानव धर्म होना चाहिए। हम नहीं चाहते कि उनके शहर और गाँव में या हमारे आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति इस संकट के समय में कोरोना जैसी महामारी के कारण भूखा सोये। इसलिए हमने जरूरतमंद परिवारों को राशन सामिग्री भेंट की और आगे भी हर संभव मदद करते रहेंगे। हमने एक साथ मिलकर आशा और विश्वास से वैश्विक-संकट काल में ज़रुरतमंदों को राशन सामग्री वितरित करके राष्ट्र की एकता व संकल्प को सिद्धि करेंगे।
कोई भी भूखा ना रहे ना भूखा सोए यही है हमारा संकल्प
हमारा उद्देश्य हैं की कोई भी दिव्यांग, दृष्टिबाधित, दिहाड़ी मजदूर व जरूरतमंद परिवार संकट के इस समय में भूखा ना रहे ना भूखा सोए। सेवा का एकमात्र उददेश्य यह है कि जरूरतमंदों की सेवा असीम नम्रता से की जाये। इस संकट के समय में शासन-प्रशासन, डॉक्टर्स और पत्रकार बंधु भी धन्यवाद के पात्र हैं, क्योंकि यह सभी ईमानदारी के साथ पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे हैं। जिस तरह पुलिस प्रशासन पूरी ईमानदारी के साथ दिन-रात हम लोगों की सेवा में लगी है तो हमारा भी पुलिस प्रशासन के प्रति घर में रहकर सहयोग करने का फर्ज बनता है तथा शासन-प्रशासन, डॉक्टर्स, पत्रकार बंधु व सभी लोग जो कोरोना जंग में शरीक है सभी की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।