ट्रेवल डेस्क। कुछ देश के नागरिकों को ब्राजील घूमने के लिए न तो टूरिस्ट वीजा और न बिजनस वीजा की जरूरत होती है। वैसे पत्रकारों, पेशेवर एथलीट्स या छात्रों को ब्राजील के वीजा से छूट नहीं है। यह छूट 90 दिनों के लिए मिलती है। जिन यात्रियों को ब्राजील के वीजा से छूट मिलती है, उनको ब्राजील के पोर्ट पर एंट्री करते समय अपना पासपोर्ट दिखाना होता है जिसकी वैधता अवधि छह महीने से ज्यादा समय की होनी चाहिए। कुछ देशों के नागरिकों को ब्राजील में जाने के लिए सिर्फ बिजनस वीजा की जरूरत पड़ती है। अगर वे सिर्फ 90 दिनों तक ठहरते हैं तो उनको टूरिस्ट वीजा से छूट मिल जाती है।
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान के नागरिकों के लिए नया नियम
2016 में हुए समर ओलिंपिक्स से पहले ब्राजील ने अमेरिका के यात्रियों के लिए वीजा की अनिवार्यता खत्म कर दी थी। इसके अलावा 17 जून, 2019 से कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जापन के नागरिकों के लिए भी वीजा की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।
इन देश के नागरिकों को ब्राजील जाने के लिए कोई वीजा की जरूरत नहीं
अर्जेंटिना, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बोलिविया, बुलगारिया, चेक गणराज्य, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्रोशिया, डेनमार्क, एक्वाडोर, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, होंडुरस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, इजरायल, इटली, लग्जमबर्ग, मोनाको, मोरक्को, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, ओएसएम माल्टा, पेरुग्वे, पेरु, फिलिपींस, पोलैंड, पुर्तगाल, सैन मैरिनो, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, स्पेन, सूरीनाम, स्वीडन, स्विटजरलैंड, थाइलैंड, त्रिनिदाद और टबैगो, ट्यूनीशिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, उरुग्वे और वेटिकन।
इन देश के नागरिकों को सिर्फ बिजनस वीजा की जरूरत
अंडोरा, बहामास, बरबडोस, ग्वाटेमाला, गुयाना, लाइंकेस्टाइन, मलयेशिया, नामिबिया, पनामा, वेनेजुएला।