पटना। नीतीश कुमार राजनीति से शायद अलविदा के संकेत दे गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। पूर्णिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘ये मेरा आखिरी चुनाव है।’ नीतीश कुमार ने कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है। यह मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। बता दें, तेजस्वी यादव अपने भाषणों ने लगातार कह रहे थे नीतीश कुमार थक गए हैं और अब उन्हें आराम करना चाहिए। नीतीश कुमार की इस घोषणा से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस मास्टरस्ट्रोक को महागठबंधन के खिलाफ सहानुभूति बटोरने का एक जरिया भी माना जा रहा है।
उधर, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर हमले जारी हैं। चिराग पासवान ने दावा किया कि नीतीश कुमार 10 नवंबर के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहने वाले हैं। इसके बाद नीतीश कुमार को अपना बंगला खाली करना होगा। चिराग ने कहा, जिस तरह से लोगों में उत्साह दिख रहा है और पहले दो चरणों के रुझान से तय है कि अधिकांश सीटों पर लोजपा के प्रत्याशी जीत रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर बीजेपी-एलजेपी की सरकार बनने की बात कही। चिराग ने कहा कि 10 नवंबर के बाद बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी। यही नहीं उन्होंने लोगों से बीजेपी-एलजेपी की सरकार बनाने के लिए अपील भी की। हालांकि उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री की रेस में नहीं बताया, लेकिन कहा कि 5 दिन बाद सब साफ हो जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को होगा। तीसरे चरण के मतदान के लिए आज यानि गुरुवार को 15 जिलों की 78 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का अखिरी दिन है। ऐेसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को आएंगे।