नई दिल्ली। कोरोना के चलते डिजिटल प्लेटफार्म लोगों कि पहली पसंद बन चुके हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अगले महीने की 5 और 6 तारीख लुभाने के लिए एक फेस्ट का आयोजन किया है। इस फेस्ट में कोई भी शख्स दो दिन के लिए नेटफ्लिक्स पर कुछ भी फ्री में देख सकता है। यानी ऑडियंस को दो दिन के लिए बिना सब्सक्राइब किए इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकते हैं।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में 5-6 दिसंबर को ‘स्ट्रीमफेस्ट’ का आयोजन करेगी, जिसके तहत जो लोग नेटफ्लिक्स के ग्राहक नहीं हैं, वे भी मुफ्त में उसकी सेवाओं का अनुभव कर सकेंगे। नेटफ्लिक्स की इस पहल का मकसद नए ग्राहकों को जोड़ना है। गौरतलब है कि उसे भारत में अमेजन प्राइम वीडियो, डिज़नी हॉटस्टार और जी5 जैसे ओटीटी मंच से मुकाबला करना पड़ रहा है।
नेटफ्लिक्स इंडिया की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, “नेटफ्लिक्स के जरिए हम भारत में मनोरंजन प्रेमियों के लिए दुनिया भर की सबसे अधिक अनोखी कहानियां लाना चाहते हैं। इसलिए हम ‘स्ट्रीमफेस्ट’ की मेजबानी कर रहे हैं। पांच दिसंबर रात 12 बजे से छह दिसंबर रात 12 बजे तक नेटफ्लिक्स निशुल्क है।” मोनिका शेरगिल ने कहा,”भारत में कोई भी सभी ब्लॉकबस्टर फिल्में, सबसे बड़ी सीरीज, अवार्ड विनिग डॉक्यूमेंट्री और पूरे दो दिनों के लिए एंटरटेनमेंट रियलिटी शो देख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग नेटफ्लिक्स के ग्राहक नहीं है, वे अपने नाम, ईमेल या फोन नंबर और पासवर्ड के साथ साइनअप कर सकते हैं और कोई राशि दिए बिना स्ट्रीमिंग शुरू कर सकते हैं। बस इतना नहीं और अगर आपके ईमेलआईडी पर पहले से ही नेटफ्लिक्स की मेंबरशिप थी, तो आपको स्ट्रीम वहीं से होगी जहां से आपने अपना सब्क्रिप्शन बंद किया था। इंटरटेनमेंट कि दुनिया में नेटफ्लिक्स तहलका मचने के लिए योजना बना चुका है।