Home Tech नोकिआ ने लॉन्च किया नया एंट्री लेवल फोन C1 प्लस स्मार्टफोन

नोकिआ ने लॉन्च किया नया एंट्री लेवल फोन C1 प्लस स्मार्टफोन

550
0

नई दिल्ली। अब स्मार्ट फ़ोन के बाजार में नोकिआ भी धीरे-धीरे अपनी धक् जमा रहा है। नोकिआ C1 प्लस को यूरोपियन मार्केट में एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर लॉन्च कर दिया गया है। ये बेसिक स्पेसिफिकेशन्स और 4G कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है। इस दो कलर ऑप्शन और सिंगल रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।

नोकिआ C1 प्लस की कीमत सिंगल 1GB + 16GB वेरिएंट के लिए EUR 69 (लगभग 6,200 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लू और रेड कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है। इसे इसी महीने यूरोपियन मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इस फोन की सेल के लिए किसी निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। फिलहाल नोकिया ने इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है।

नोकिआ C1 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है। इसमें 5.45-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB DDR3 रैम के साथ 1.4GHz की स्पीड वाला क्वॉड कोर प्रोसेसर मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए एक कैमरा इसके बैक में और एक फ्रंट में दिया गया है। दोनों ही 5MP सेंसर्स हैं। साथ ही रियर कैमरे में HDR इमेजिंग का भी सपोर्ट मौजूद है। नोकिआ C1 प्लस की इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS/ A-GPS और 3.5mm हेडफोन जैक और एक माइक्रो-USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। नोकिआ C1 प्लस की बैटरी 2,500mAh की है और यहां 5W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें FM रेडियो का सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलेगा। इस लिहाज़ से ये स्मार्ट फ़ोन बजट में लोगों को खासा पसंद आएगा। इसमें फीचर्स भी बेहतर हैं जिससे लोग फ़ोन के साथ-साथ एफएम का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here