एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी ऐक्ट्रेस अशनूर कौर के लिए सोमवार का दिन एक सामान्य वर्किंग डे था। वह इस समय ‘पटियाला बेब्स’ टीवी सीरियल में लीड रोल निभा रही हैं। जब सोमवार को सीबीएसई का दसवीं क्लास का रिजल्ट घोषित हुआ तो पता चला की इस एग्जाम में अशनूर 93 पर्सेंट नंबरों से पास हुई हैं। अशनूर कांदिवली के रायन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं।
शूटिंग सेट पर दी सभी ने बधाई
रिजल्ट के बारे में बात करते हुए अशनूर ने कहा, ‘मुझे 90 पर्सेंट नंबरों की उम्मीद थी लेकिन मुझे पता चला कि मुझे 93 पर्सेंट नंबर मिले। यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात थी। मैं अपना रिजल्ट देखते समय काफी नर्वस थी लेकिन जब मैंने रिजल्ट देखा तो खुशी से चिल्लाने लगी। मेरी मां भी वहां मौजूद थीं और मेरी सफलता देख उनकी आखों में आंसू आ गए। शूटिंग के सेट पर भी सभी ने मुझे बधाई दी।’
पढ़ाई के लिए काफी जुनूनी : अशनूर
अशनूर का कहना है कि सीरियल के साथ ही पढ़ाई को भी मैनेज करना काफी कठिन है। हालांकि अशनूर की ऐक्टिंग के अलावा पढ़ाई में भी काफी रुचि है। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐक्टिंग के साथ ही अपनी पढ़ाई के लिए भी काफी जुनूनी रही हूं। मुझे पता है कि अगर मैं ऐक्टिंग को अपना करियर बनाती हूं तो यह मैं अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही करूंगी। यह काफी कठिन था, मुझे याद है कि अपने डायलॉग्स याद करने के साथ ही पढ़ाई भी करती थी। मैं अपने मेकअप रूम में पढ़ाई करती थी।’
अशनूर ने बताया कि ऐक्टिंग के साथ पढ़ाई में उनके पैरंट्स, प्रोडक्शन टीम, स्कूल और टीचर्स ने भी काफी हेल्प की। अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए अशनूर का कहना कि वह 11वीं क्लास में कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करेंगी।