Home National पहले शक्ति प्रदर्शन फिर बाबा के दर्शन, 26 को करेंगे मोदी...

पहले शक्ति प्रदर्शन फिर बाबा के दर्शन, 26 को करेंगे मोदी नामांकन

1852
0

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा वारणसी से 26 अप्रैल को नामांकन करेंगे। नामांकन के दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ,गृहमंत्री राजनाथ सिंह , अरुण जेटली, नितिन गडकरी,सुषमा स्वराज सहित बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। माना यह जा रहा है कि 2014 की तरह इस बार भी मोदी नामांकन से पहले 25 अप्रैल को लंका से दशाश्वमेध घाट तक करीब 10 किलोमीटर लंम्बा रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद अगले दिन 26 अप्रैल को बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर नामांकन करेंगे।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी आने के बाद मलदहिया से कचहरी इलाके तक रोड शो करने के बाद नामांकन किया था। बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने पिछले दिनों बताया था कि 6 अप्रैल से मोदी जी का चुनावी कार्यालय काम करने लगेगा। माना यह जा रहा है कि रोड शो के जरिये पीएम मोदी वाराणसी से ही पूर्वांचल को साधने की कोशिश करेंगे।

बता दें कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी आने के बाद मलदहिया से कचहरी इलाके तक विशाल रोड शो करने के बाद नामांकन किया था। बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने पिछले दिनों बताया था कि छह अप्रैल से मोदी का चुनावी कार्यालय काम करने लगेगा। बताया जा रहा है कि रोड शो के जरिए पीएम मोदी वाराणसी से ही पूरे पूर्वांचल को भी साधने की कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here