Home International पाकिस्तान/ इमरान सरकार ने पेट्रोल 25 और डीजल 21 रुपए किया महंगा,...

पाकिस्तान/ इमरान सरकार ने पेट्रोल 25 और डीजल 21 रुपए किया महंगा, विपक्ष ने कहा- गरीबों को खत्म करने की साजिश

623
0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की इमरान सरकार ने सभी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स महंगे कर दिए हैं। पेट्रोल के दाम 25.58 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं, अब यह 100.10 रुपए प्रति लीटर हो गया है और वहीं डीजल 21 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है, अब यह 101.46 रुपए प्रति लीटर हो गया है। केरोसिन ऑयल भी 24 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है।
नए भाव सामने आने के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए। पाकिस्तानी ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, ज्यादातर पेट्रोल पंप पर टेक्निकल फॉल्ट के बोर्ड लटका दिए गए। वहीं, कुछ बिना किसी सूचना के बंद कर दिए गए हैं। विपक्ष ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने का विरोध किया है।

गरीबी नहीं, गरीबों को खत्म करना चाहती है सरकार
सरकार के इस कदम का विपक्ष ने विरोध किया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा- यह कैसा फैसला है। सरकार की नाकामी से मुल्क दिवालिया होने के कगार पर है। इसका मतलब यह नहीं कि वो खजाना भरने के लिए गरीबों को लूटें। प्राइम मिनिस्टर मनमानी न करें तो बेहतर होगा। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के सांसद आसिफ किरमानी ने कहा- यह पेट्रोल बम है। दुनिया के दूसरे मुल्क गरीबी खत्म करने पर फोकस कर रहे हैं। हमारी सरकार गरीबों को खत्म करने पर फोकस कर रही है।

ये होंगे नए रेट

प्रोडक्ट पहले का रेट नया रेट कितना महंगा
पेट्रोल 74.52 100.10 25.58
हाई स्पीड डीजल 80.15 101.46 21.21
केरोसिन 35.56 59.06 23.50
लाइट डीजल ऑयल 38.14 55.98 17.84

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here