नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। बार-बार भारतीय सेना से मुंहतोड़ जवाब मिलने के बावजूद पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। इस साल पाकिस्तान ने बिना उकसावे के 1,050 बार सीजफायर तोड़ा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि पाकिस्तान की सेना की तरफ से सीजफायर तोड़ने को लेकर सरकार गंभीर है।
रवीश कुमार ने बताया, ‘हम सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को लेकर भी संजीदा हैं। पाकिस्तानी सैनिक भारतीय नागरिकों और बॉर्डर पोस्ट को निशाना बनाते हैं।’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना की इसी हरकत से सालभर में 21 नागरिकों की मौत हो गई।
21 भारतीय नागरिकों की गयी जान
रवीश कुमार ने कहा, ‘इस साल अब तक पाकिस्तान ने 2050 बार सीजफायर तोड़ा और इसमें 21 भारतीय नागरिकों की जान गई। हम बार-बार पाकिस्तान की सेना से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं लेकिन वह नहीं समझते हैं। भारतीय फौज सीमा पार से घुसपैठ को रोकने की कोशिश करती है और सीजफायर तोड़ने पर जवाब भी देती है।’
नियंत्रण रेखा से लगे हुए गांवों में दागे मोर्टार से गोले
शनिवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले केम मंजाकोट में सीजफायर तोड़ा। इसके बाद 5 किलोमीटर के दायरे में स्कूल बंद करवा दिए गए। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भी नियंत्रण रेखा से लगे हुए गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को मोर्टार से गोले दागे और भारी गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।