Home Business पिज़्ज़ा के बाद अब वोडाफोन करेगा सिम की होम डिलिवरी

पिज़्ज़ा के बाद अब वोडाफोन करेगा सिम की होम डिलिवरी

1024
0

नई दिल्ली। वोडाफोन अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए 229 रुपये का नया रीचार्ज पैक लेकर आया है। इस पैक में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2 जीबी 4G मोबाइल डेटा मिलेगा। कंपनी ने इसके साथ ही नए सब्सक्राइबर्स को उनके घर तक 4G सिम की होम डिलिवरी भी कर रही है। इसके लिए कस्टमर्स को नए सिम पर पहला रीचार्ज 249 रुपये का करवाना होगा।

वोडाफोन ने लागु क्या नया प्लान

कंपनी की ओर से लाए गए नए 229 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी 4G/3G डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को भारत में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स भी मिल जाती हैं। साथ ही कस्टमर्स को रोज 100 फ्री एसएमएस और वोडाफोन प्ले ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है। वोडाफोन के इन ऐप्स में लाइव टीवी के अलावा कस्टमर्स अलग-अलग शो और मूवीज भी देख सकते हैं।

वोडाफोन का यह पैक बड़े सर्कल्स में उपलब्ध

वोडाफोन का यह नया पैक दिल्ली और एनसीआर, मुंबई और राजस्थान जैसे लगभग सभी बड़े सर्कल्स में उपलब्ध है। यह कंपनी के पिछले प्लान के मुकाबले ज्यादा डेटा ऑफर करता है। इसके अलावा कंपनी का पहले से मौजूद प्लान 199 रुपये में मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को कंपनी 1.5 जीबी 4G/3G डेली डेटा ऑफर करती है। डेटा के अलावा फ्री वॉइस कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और वोडाफोन प्ले ऐप्स के ऐक्सेस के साथ कस्टमर्स को यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी देता है।

नए 229 रुपये के प्लान से रीचार्ज करवाने के लिए कंपनी की ऑफिशल साइट पर जाकर कस्टमर्स प्रीपेड रीचार्ज सेक्शन में जा सकते हैं। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा और इसके बाद सभी मौजूगा प्लान्स आपको दिखने लगेंगे। यहीं 229 रुपये का नया प्लान भी लिस्टेड है। इस प्लान को सेलेक्ट करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा। नया पैक अगले एक घंटे में ऐक्टिवेट हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here