नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में चुनाव आयोग आज सुनवाई करेगा। चुनाव आयोग ने यह घोषणा तब की जब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव द्वारा दायर की गई अर्जी मंजूर करते हुए मंगलवार को सुनवाई की बात कही। सुष्मिता देव ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चुनाव आयोग को सुनवाई का निर्देश देने की अर्जी दी थी। दोनों पर नफरत भरे भाषण और सेना को ‘राजनीतिक प्रचार’ के लिए इस्तेमाल करने के आरोप हैं।
सिंघवी की याचिका पर सीजेआई की बेंच ने लिया संज्ञान
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा दायर याचिका पर संज्ञान लिया। इस याचिका में असम के सिलचर से कांग्रेस की लोकसभा सासंद और ‘ऑल इंडिया महिला कांग्रेस’ की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग द्वारा मोदी और शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर त्वरित सुनवाई करने की मांग की।
चुनाव आयोग द्वारा ‘कार्रवाई न करना’ अपमानजक: देव
देव ने आरोप लगाया कि शीर्ष बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायतों पर चुनाव आयोग द्वारा ‘कार्रवाई न करना’ अपमानजक भेदभाव का प्रतीक है और यह ‘मनमाना, ओछा व नाजायज’ रवैया है जो चुनावी प्रक्रिया की अखंडता के लिए विनाशकारी है। वकील सुनील फर्नीडिस के साथ सिंघवी ने बीजेपी नेताओं द्वारा पिछले 4 हफ्तों से आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी द्वारा भेजी गई 40 शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं की है।
इससे पहले, सोमवार को अभिषेक मनु सिंघवी की अगुआई में कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। इस मीटिंग में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कई बार आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उन्हें 48 से 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार से बैन करने करने की मांग की।
पीएम कर रहे सेना का राजनीति के लिए इस्तेमाल- कांग्रेस
सिंघवी ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘आज, हमने चुनाव आयोग के सामने 3 अहम मुद्दे रखे। जिनमें मुख्य था पीएम मोदी द्वारा उनके भाषणों में सुरक्षाबलों का नाम लिया जाना, वह राजनीति में सेना को ला रहे हैं। यह असंवैधानिक हैं। प्रधानमंत्री पुलवामा में मारे गए 40 जवानो और बालाकोट में आईएएफ द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बदले में लोगों से वोट मांग रहे हैं।’
आज राहुल की शिकायत की बीजेपी ने
गौर करने वाली बात है कि इससे पहले आज बीजेपी नेताओं के एक दल ने भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील अरोड़ा से पीएम मोदी व अमित शाह पर दिए बयानों के लिए राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ बयान दे रहे हैं जो आचार संहिता का उल्लंघन है। राहुल ने हमारे पार्टी अध्यक्ष को ‘हत्यारा’ कहा जो कि चुनावी कानून के खिलाफ है। राहुल ‘गाली गैंग’ का हिस्सा बनते जा रहे हैं जो एक लोकतांत्रिक देश में असभ्य होता है। उनके आरोप आधारहीन और झूठे हैं।’
उन्होंने आगे बताया, ‘चुनाव आयोग ने अभी तक राहुल गांधी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। हमने सीडी, भाषण की स्क्रिप्ट और दूसरे सबूत उन्हें दे दिए हैं। चुनावी संस्था को इस बारे में कार्रवाई करनी चाहिए।’