
नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर जहां आम आदमी परेशान है और जिसकी बजह से मंहगाई आसमान छू रही है, ऐसे में अब भाजपा नेता इसे लेकर अपनी ही सरकार पर भड़ास निकालने लगे हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें शायद अब मुद्दा नहीं रह गई हैं। कई शहरों में पेट्रोल के दाम 80 रुपये के पार हैं तो डीजल 90 रुपये के पार, जिसकी वजह से महंगाई भी बढ़ी है। अब इसे लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
’40 रुपये होना चाहिए पेट्रोल का रेट’
सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर पहुंचना भारत सरकार की ओर से देशवासियों का आश्चर्यजनक शोषण है। रिफाइनरी में पेट्रोल के दाम 30 रुपये प्रति लीटर होते हैं। इसके बाद सभी तरह के टैक्स और पेट्रोल पंप कमीशन मिलाकर इसमें 60 रुपये तक की बढ़ोतरी होती है। मेरी नजर में पेट्रोल को अधिकतम 40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाना चाहिए।’
सुब्रमण्यम स्वामी की ये बात कहीं न कहीं आम आदमी के दर्द को स्वीकारती है। ये सच भी है कि सरकारें अपने मुनाफे के लिए आम जनता की गर्दन पर आरा चला रहीं हैं। अपने फालतू खर्चाों को कम करने की बजाय सरकार पेट्रोल-डीजल पर दाम बढ़ाती जा रही है। ये देश के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है, कि ये महंगाई सरकार को नजर आती। बड़ी-बड़ी बातें करने से आम आदमी का दर्द कम नहीं हो जाएगा।