Home State प्रदर्शनी में लिया छात्रों ने प्रसिद्ध चित्रकार एमएफ हुसैन के ब्रश का...

प्रदर्शनी में लिया छात्रों ने प्रसिद्ध चित्रकार एमएफ हुसैन के ब्रश का अनुभव

1307
0

मुंबई। राजहंस विद्यालय के छात्रों की चित्रकला प्रदर्शनी जेबी नगर अंधेरी पूर्व मुंबई के होटल कोहिनूर कॉन्टिनेंटल में आयोजित की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन कला संरक्षक गुरु स्वरूप श्रीवास्तव द्वारा किया गया। गौरतलब है कि जब से स्कूल को इस प्रकार संस्कृत कलाओं से जोड़ा गया है तब से राजहंस विद्यालय का यह पांचवा वर्ष है। इसका उद्देश्य युवा नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित करना और कला के प्रति युवाओं को जागरूक करना है। इस आयोजन का लाभ वंचित बच्चों को भी प्राप्त हो रहा है जोकि एक सराहनीय पहल है।

प्रदर्शनी का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कला प्रेमी और उधोगपति गुरु स्वरूप श्रीवास्तव

प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कला प्रेमी और उधोगपति गुरु स्वरूप श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में युवाओं को चित्रकला के प्रति जागरूक करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।


राजहंस विद्यालय की यह पहल पेरेंट्स के साथ-साथ उन बच्चों के लिए बहुत खुशी और गौरव का अनुभव है जो भारत के विश्व प्रसिद्ध चित्रकार एमएफ हुसैन के ब्रश का अनुभव कर रहे हैं। ज्ञात हो यह ब्रश एम एफ हुसैन ने स्वयं गुरु स्वरूप श्रीवास्तव को उपहार में दिया था। राजहंस विद्यालय द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी 1 अगस्त तक चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here