Home Regional प्रधानमंत्री को बदनाम करने की बड़ी साजिश का पर्दाफास

प्रधानमंत्री को बदनाम करने की बड़ी साजिश का पर्दाफास

246
0

वाराणसी। बनारस में प्रधानमंत्री के नाम से बड़ी धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जहाँ बनारसी पान अगर मशहूर है तो यहां की ठगी भी कम कुख्यात नहीं है। बनारस से ठगी का ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां ठगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लोगों को लूट लिया। ठगों ने वाराणसी से सांसद पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से ट्रस्ट खोला और शहर के कई सम्मानित लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया। पुलिस ने ऐसे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इसमें ट्रस्टी हैं।

पीएम के नाम पर खोला ट्रस्ट
ठगों ने 14 जुलाई को ही नरेंद्र दामोदर दास मोदी जन कल्याणकारी ट्रस्ट नाम से फर्जी ट्रस्ट को पंजीकृत कराया। ट्रस्ट के फर्जी दस्तावेज दुर्गाकुंड क्षेत्र के रहने वाले अजय ने तैयार किए। जब ट्रस्ट के कागजों की जांच की गई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। ट्रस्ट में कुल 10 लोग शामिल हैं, जो पीएम मोदी के नाम पर वाराणसी के लोगों से ठगी कर रहे थे। पकड़ में आये आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here