Home State प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के लिए अमिताभ बच्चन ने बड़ी पहल

प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के लिए अमिताभ बच्चन ने बड़ी पहल

531
0

वाराणसी। कोरोनासंक्रमण महामारी से घोषित लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंसे प्रवासी श्रमिक बुधवार दोपहर 12.30 बजे इंडिगो के स्पेशल प्लेन से वाराणसी पहुंच गए। प्रवासी श्रमिक को उनके जिले में भेजने का पूरा खर्च अमिताभ बच्चन की कंपनी एबी कॉर्पोरेशन लिमिटेड और उनके सहयोगियों ने उठाया। स्पेशल प्लेन से आए 180 प्रवासी श्रमिकों में वाराणसी सहित आसपास के जिलों के लोग शामिल हैं।

वाराणसी पहुंचने पर सभी श्रमिकों ने खुशी जाहिर करते हुए अमिताभ बच्चन की कंपनी और सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया। घर पहुंचने की खुशी सभी के चेहरे से साफ झलक रही थी। इसके अलावा पहली बार हवाई जहाज से यात्रा का अनुभव भी बेहद खास महसूस किया जो उन्हें आनंदित करता रहेगा। वाराणसी के श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डायरेक्टर आकाशदीप के अनुसार, वाराणसी एयरपोर्ट पर मुंबई से 180 प्रवासी श्रमिकों को लेकर इंडिगो का स्पेशल प्लेन पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here