Home Tech प्ले स्टोर्स पर हुयी टिकटॉक की वापसी

प्ले स्टोर्स पर हुयी टिकटॉक की वापसी

2704
0

टेक्नोलॉजी डेस्क। लोकप्रिय चाइनीज विडियो ऐप टिकटॉक से मद्रास हाई कोर्ट ने बैन हटा लिया है। इसी कोर्ट ने कुछ दिन पहले इस ऐप पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगाया था कि इसके जरिए अश्लील कंटेंट और विडियो अपलोड किए जा रहे हैं। 24 अप्रैल को कोर्ट ने सुनवाई के बाद प्रतिबंध हटाने का फैसला किया। बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट के टिकटॉक पर बैन के फैसले के बाद से ही इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा लिया गया था, लेकिन अब यह एक बार फिर प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट को टिकटॉक पर लगी अंतरिम रोक के फैसले पर फिर से विचार करने को कहा था। बता दें, पिछले महीने अपने आदेश में मद्रास हाई कोर्ट ने टिकटॉक के जरिए अश्लील सामग्री की पहुंच पर चिंता जताते हुए सरकार को इसपर बैन लगाने का कहा था। मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने गूगल और एप्पल को अपने-अपने प्लेटफॉर्म से टिकटॉक को हटाने को कहा था। टिकटॉक ने तब मद्रास हाई कोर्ट के बैन से जुड़े आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।

टिक-टॉक का पक्ष सुनने के बाद लिया प्रतिबन्ध वापिस
मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के बाद गूगल ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए इस ऐप को प्लेस्टोर से हटा दिया था और एप्पल ऐप स्टोर से भी इस ऐप को हटा लिया गया था। 24 अप्रैल को मद्रास हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई के दौरान टिक-टॉक का पक्ष सुना। कंटेंट को लेकर टिक टॉक की ओर से जरूरी कदम उठाने के आश्वासन के बाद कोर्ट की ओर से प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया है। अब ऐप प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर वापस दिखने लगा है और यूजर्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

टिकटॉक में भारत की हिस्सेदारी 8186 करोड़ यूजर्स की                                 भारत टिकटॉक ऐप के लिए एक बड़ा बाजार है। मार्केट एनालिसिस फर्म सेंसर टॉवर के मुताबिक, पहली तिमाही में Apple Store और Google Play Store में TikTok दुनिया भर में तीसरा सबसे ज्यादा इंस्टॉल किया जाने वाला ऐप रहा। पिछली तिमाही में भी इसकी रैंकिंग इतनी ही थी। टिकटॉक ने मार्च तिमाही में 18।8 करोड़ नए यूजर जोड़े, जिसमें भारत की हिस्सेदारी 8।86 करोड़ यूजर्स की रही। पिछले साल के डेटा के मुताबिक, ऐप के 50 करोड़ यूजर बेस में भारत की हिस्सेदारी 39 फीसदी से ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here