बिज़नेस डेस्क। हर किसी की जिंदगी में पिता की एक अहम और महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आज रविवार, 16 जून को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है। इस फादर्स डे अपने पिता को कुछ ऐसा गिफ्ट करिए जिससे उनका न केवल दिन बन जाए बल्कि आने वाले वक्त में भी वह उनके काम आए। हमारे पापा शायद जिंदगी के हर पड़ाव पर हमारी सभी वित्तीय जरूरतों का ध्यान रखने की कोशिश करते हैं।
आज फादर्स डे के दिन आप अपने पिता को हेल्थ इंश्योरेंस, ELSS, क्रेडिट कार्ड आदि जैसे फाइनैंशल प्रॉडक्ट तोहफे के तौर पर दे सकते हैं। हेल्थ इंश्योरेंस आज जिंदगी की सबसे जरूरी चीजों में शामिल हैं और अगर आपके पापा के पास अभी तक हेल्थ इंश्योरेंस नहीं हैं, तो आप इस पॉलिसी को उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। बाजार में तोहफे के लिए बहुत सारे प्रॉडक्ट्स मौजूद हैं। आपको ऐसी ही 3 चीजों के बारे में बताते हैं।
1. हेल्थ इंश्योरेंस: अगर आप चाहते हैं कि किसी मेडिकल इमर्जेंसी के दौरान आपकी मौजूदा सेविंग्स और निवेश पर असर न पड़े तो हेल्थ इंश्योरेंस एक बढ़िया तरीका है। यह मौद्रिक सपॉर्ट मुहैया कराता है। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी दो मोड्स में उपलब्ध होता है- कैशलैस और रीइंबर्समेंट। कैशलैस फैसिलिटी में हॉस्पिटल खुद ही बिल की पूरी देखभाल करता है। वहीं रीइंबर्समेंट में मेडिकल बिल पहले हॉस्पिटल को चुकाया जाता है और उसके बाद बिल, प्रेसक्रिप्शन और सभी डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद पैसा रीइंबर्स कराया जाता है। इसके अलावा, कोई व्यक्ति अपने, बच्चों और माता-पिता के इंश्योरेंस प्रीमियम पर इनकम टैक्स ऐक्ट के सेक्शन 80D के तहत 25,000 रुपये तक टैक्स छूट का दावा भी कर सकता है।
2. ELSS (इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम): गौर करने वाली बात है कि ELSS अलग-अलग तरह के इक्विटी म्यूचुअल फंड्स होते हैं। ELSS फंड मैनेजर आपकी कंपनी की ग्रोथ और बिजनस मॉडल के आधार पर सिक्यॉरिटीज का चुनाव करता है। इनकम टैक्स ऐक्ट के सेक्शन 80C के तहत कोई व्यक्ति ELSS में 1.5 लाख रुपये तक इन्वेस्ट करने पर टैक्स छूट पा सकता है। हालांकि, ELSS में कोई गारंटीड रिटर्न नहीं मिलता, लेकिन लंबे समय तक इन्वेस्ट करने से बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना रहती है।
3. क्रेडिट कार्ड: बढ़ते शहरीकरण के बीच लोग काफी हद तक क्रेडिट कार्ड पर निर्भर है। यह आपको कैशलैस पेमेंट की सुविधा भी देता है। अगर आपके पापा के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप उन्हें क्रेडिट कार्ड गिफ्ट दे सकते हैं। क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक ऑफर्स, चुनिंदा ब्रैंड्स पर फ्लैट डिस्काउंट, मुफ्त मूवी टिकट आदि ऑफर्स भी मिलते हैं। बल्कि, बैंक से क्रेडिट कार्ड पर पेपरलेस लोन भी लिए जा सकता है। एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बैंक अपने क्रेडिट कार्ड्स पर इंस्टा लोन भी ऑफर करते हैं।