मुंबई। इस साल कई बड़ी फिल्मों का सिनेमाघरों में बुरा हश्र हुआ है। ऐसे में फ्लॉप का लेवल बड़े सितारों पर चस्पा न हो, उसकी खातिर आने वाले समय में कई बड़े सितारे अपनी फिल्मों को डायरेक्ट टु ओटीटी पर लाने वाले हैं। उन सितारों की फेहरिस्त में जॉन अब्राहम भी शामिल हो सकते हैं। वही जॉन जो अब तक लगातार दावे करते रहें हैं कि वे तो बड़े पर्दे के हीरो हैं, जो 299 या 499 रुपए में लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होना चाहते।
बेशक उनकी शाहरुख खान के साथ पठान आ रही है, जो अगले साल रिपब्लिक डे पर सिनेमाघरों में आएगी। साथ ही हाल ही में एक विलेन रिटर्न्स ने सिनेमाघरों में डीसेंट कलेक्शन किया था। इनके बावजूद उनकी तेहरान या तारिक में से कोई एक OTT का रुख कर सकती है। दोनों फिल्मों पर उनके को-प्रोड्यूसर पार्टनर बेक माय केक फिल्म्स हैं।
जॉन के साथ प्रोडक्शन में यह हमारी तीसरी फिल्म है- शोभना
बैनर की हेड शोभना यादव ने दैनिक भास्कर से कहा, तारिक भी तेहरान की रियल इंसिडेंट पर बेस्ड है। तेहरान तो लगातार शूट हो रही थी। तारिक के लिए हम साल की आखिर तक शूट पर चले जाएंगे। यह तेहरान से बिल्कुल अलग फिल्म है। दोनों में कॉमन सिर्फ जॉन अब्राहम ही हैं। तारिक को हम पिछले डेढ़ से दो सालों से डेवलप कर रहे थे। अब हम फ्लोर पर जा रहे हैं।
जॉन के साथ हमारा पुराना नाता रहा है। हम बाटला हाउस भी साथ में कर चुके हैं। जॉन के साथ प्रोडक्शन में यह हमारी तीसरी फिल्म है। तेहरान भी हम साथ में कर रहे हैं। उस पर हमारे साथ स्टूडियो पार्टनर दिनेश विजन की कंपनी है। तारिक में बेशक अभी तक दिनेश विजन बोर्ड पर नही हैं। आगे हो सकता है कोई स्टूडियो साथ आए। हम टी-सीरीज के साथ भी आ सकते हैं।
क्लैश की स्थिति में डेट आगे बढ़ाई जाएगी
जॉन अब्राहम ने तेहरान की ग्लासगो शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब दिल्ली का शेड्यूल बाकी है, वहां 10 से 15 दिनों की शूटिंग होनी है। जॉन अब्राहम के करीबियों ने कहा, तेहरान की रिलीज डेट यकीनन 26 जनवरी की अनाउंस है। पर वहां पठान से क्लैश होता है तो फिल्म की रिलीज डेट आगे पुश की जा सकती है। वह इसलिए कि बाटला हाउस के वक्त फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की मिशन मंगल से हुआ था। ऐसे में फिल्म की ओपनिंग थोड़ी प्रभावित रही थी।
मानुषी पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में दिखेंगी
तेहरान में जॉन अब्राहम के अपोजिट मानुषी छिल्लर हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने मानुषी की कास्टिंग पर कहा कि यह मेल सेंट्रिक फिल्म है। ऐसे में फिल्म में पुरानी और स्थापित एक्ट्रेस की दरकार कम थी। लिहाजा मानुषी को कास्ट किया गया। मेकर्स को मानुषी का काम सम्राट पृथ्वीराज में पसंद आया था।
यही कारण है उन्होंने जॉन के अपोजिट मानुषी को कास्ट किया। बेशक मानुषी से भी एक्शन करवाया गया है। उनका किरदार पुलिस इंस्पेक्टर का है। मानुषी की कास्टिंग के पीछे एक वजह यह भी रही कि जॉन अब्राहम की तारीखें ऑलरेडी ब्लॉक हो चुकी थीं। उन तारीखों के मुताबिक बाकी बड़ी हीरोइनों की तारीखें मिल पाने में भी दिक्कत थी।
डायरेक्ट टु OTT रिलीज भी हो सकती है
सूत्र यह भी साफ करते हैं कि तेहरान की रिलीज पर प्रोड्यूसरों में एक राय बन रही है। वह यह कि उसकी रिलीज के वक्त सिनेमाघरों से फिल्मों को होने वाली रिकवरी को ध्यान में रखा जाएगा। अगर तब बेहतर हालात रहे तो ही फिल्म को थिएटरों में लाया जाएगा। वरना फिल्म को डायरेक्ट टु ओटीटी भी रिलीज किया जा सकता है।
यहां दरअसल मेकर्स अपनी पिछली फिल्म दसवीं का रिलीज पैटर्न फॉलो करेंगे। वह बनी तो पहले थिएटरों के लिए थी, मगर फिर उसे नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया गया। तेहरान भी हालांकि इस वक्त थिएटरों को ध्यान में रख बनाई जा रही है, मगर इसके मेकर्स डायरेक्ट टु ओटीटी भी जाने को राजी हैं।