Home International फ्रांस ने आतंक के खिलाफ माली में की एयरस्ट्राइक, 50 आतंकी किये...

फ्रांस ने आतंक के खिलाफ माली में की एयरस्ट्राइक, 50 आतंकी किये नेस्तनाबूद

354
0

फ़्रांस। अब दुनिया आतंकवाद के खिलाफ कड़ी हो रही है। अलकायदा के आतंकियों पर फ्रांस ने तगड़ा प्रहार किया है। माली में आतंकियों के ठिकाने पर फ्रांस ने हवाई हमले किए हैं जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस की इस कार्रवाई में अलकायदा के करीब 50 आतंकी मारे गए हैं। फ्रांस ने यह हमला सोमवार को किया. फ्रांस ने यह हमला मिराज फाइटर जेट और ड्रोन्स के जरिए किया।

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने बताया कि इस हमले में आतंकवादियों की करीब 30 मोटर साइकिलें भी नष्ट हो गईं। फ्रांसीसी वायुसेना ने जिस इलाके में हमला किया वो इस्लामिक आतंकियों के कब्जे में था। हमले के दौरान बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

फ़्रांस ने एयर स्ट्रायक को भारत की एयर स्ट्रायक की तरह बताते हुए आतंकियों के मंसूबों को ध्वस्त कर अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। फ़्रांस का कहना है कि इस प्रकार की कार्यवाही कोई करेगा तो उसे ऐसे ही जवाब दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here