Home Business बड़ी कंपनियों का ऑफर, वोटरों को मिल रही बम्पर छूट

बड़ी कंपनियों का ऑफर, वोटरों को मिल रही बम्पर छूट

749
0

हाइलाइट्स

  • हीरो मोटोकॉर्प वोट देने पर टू-वीलर की मुफ्त धुलाई का ऑफर दे रही है
  • इसके अलावा सिर्फ 199 रुपये में टू-वीलर की सर्विस कराई जा सकती है
  • सबवे अपने फूट आइटम्स पर 19 प्रतिशत की छूट दे रहा है
  • मैक्डॉनल्ड्स पर भी बर्गर खरीदने पर 50 रुपये की छूट ली जा सकती है

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज देशभर के कई इलाकों में वोटिंग जारी है। बड़ी कंपनियों के लिए इस तरह के इवेंट्स अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अच्छे अवसर होते हैं। आम चुनावों की महत्ता ध्यान में रखते हुए इस बार कई बड़ी कंपनियां भी वोटर्स को जागरूक करने के लिए कई प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज पर छूट दे रही हैं। मतदान के बाद स्याही लगी उंगली को सबूत के तौर पर मानने के साथ, हीरो मोटोकॉर्प, सबवे, फ्यूचर रिटेल और वेस्टलाइफ कॉर्पोरेशन ग्राहकों को 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।

मुफ्त धुलाई और 199 में सर्विस ऑफर
दुनिया की सबसे ब़ड़ी टू-वीलर निर्माता ने वोट देने वालों को फायदा देने का ऐलान किया है। कंपनी वोट देने वाले ग्राहकों को मुफ्त में टू-वीलर की धुलाई और 199 रुपये में सर्विस ऑफर कर रही है। आमतौर पर कंपनी इन सर्विसेज के लिए 500-600 रुपये वसूलती है। यह स्कीम अप्रैल और मई में देशभर में होने वाले मतदान के दिन हर शहर में उपलब्ध होगी।

फूड आइटम्स पर 19 प्रतिशत की छूट
सैंडविंच के लिए मशहूर ब्रैंड सबवे वोट करने वाले ग्राहकों को फूड आइटम्स पर 19 प्रतिशत की छूट दे रहा है। कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य वे 8 करोड़ वोटर्स हैं जो पहली बार वोट डालेंगे और इन आम चुनावों में उन्हें आगे बढ़कर पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए। साउथ एशिया में सबवे के कंट्री डायरेक्टर रंजीत तलवार ने कहा, ‘हम भारत में 18 साल पूरे कर लेंगे। इस तरह देखें तो हम देश के युवाओं के साथ ही आगे बढ़ें हैं। डिस्काउंट ऑफर करने का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को उनके वोट देने के अधिकार के प्रति जागरूक करना।’

मैक्डॉनल्ड्स पर 50 रुपये की छूट
अपने क्विक सर्विस रेस्तरां ब्रैंड मैक्डॉनल्ड्स के लिए पहचाने जाने वाली वेस्ट लाइफ डिवेलपमेंट भी मैक्स्पाई चिकन, कोक के साथ मैकस्पाई पनीर बर्गर पर 50 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, केरल, पुणे और मुंबई में दिया जा रहा है।

पेट्रोल-डीजल पर भी छूट
बता दें कि वोटिंग के दिन डिस्काउंट देने की शुरुआत ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन ने वोटरों को पेट्रोल-डीजल पर छूट देने की घोषणा के साथ की थी।

छात्रों को मिलेंगे 10 नंबर ज्यादा
लखनऊ के क्राईस्ट चर्च कॉलेज ने ऐलान किया कि वह ऐसे छात्रों को 10 नंबर ज्यादा देगा जो अपने मां-बाप को वोटिंग के लिए प्रेरित करेंगे। लखनऊ के ही व्यापार मंडल ने वोट डालने वाली महिलाओं को खरीदारी में विशेष डिस्काउंट देने का वादा किया है।

दिल्ली के वोटरों को 5-20% का डिस्काउंट
दिल्ली के खान मार्केट के व्यापारी भी मतदान के दिन वोटरों को 5 से 20% तक का डिस्काउंट देने पर विचार रहे हैं। साथ ही, दिल्ली के कनॉट प्लेस के कई रेस्तरां भी छूट देने का प्लान बना रहे हैं।

जेवर-गहनों पर छूट
असम के हैलाकांडी जिले में तो वोट करने वालों के लिए गहनों पर 15% छूट देने का ऐलान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here