Home National बिहार में सीट बेल्ट ना पहनने पर ऑटो ड्राइवर का काटा चालान

बिहार में सीट बेल्ट ना पहनने पर ऑटो ड्राइवर का काटा चालान

932
0

नई दिल्ली। मोटर वीइकल ऐक्ट 2019 के लागू होने के बाद चालान कटने के तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से आया है। यहां सीट बेल्ट ना पहनने के चलते एक ऑटो ड्राइवर का चालान काटा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटो ड्राइवर पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
मामला मुजफ्फरपुर के सरैया इलाके का है। सरैया के एसएचओ अजय कुमार ने कहा, ‘ऑटो ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। वह बहुत गरीब था इसलिए उससे न्यूनतम चालान राशि यानी 1000 रुपये देने को कहा गया। यह एक गलती थी लेकिन कम से कम पेनल्टी के लिए ऐसा किया गया।’

ऑटो में नहीं होती सीट बेल्ट
आपको बता दें ऑटो में सीट बेल्ट नहीं होती है, ऐसे में सीट बेल्ट के लिए चालान कटना हैरानी भरा है। वहीं, दूसरी तरफ देशभर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण भारी भरकम जुर्माना लगाए जाने के मामले सामने आए हैं। कई जगह तो लाखों के जुर्माने भी लगाए गए हैं।

नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की राशि बढ़ाई
जुर्माने की भारी राशि को देखते हुए महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने इस कानून को राज्य में लागू करने से इनकार कर दिया है। वहीं, गुजरात सरकार ने जुर्माने की राशि को घटाकर इसे लागू किया है। बता दें कि नए कानून के मुताबिक, नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की राशि कई गुना बढ़ा दी गई है।

ट्रैफिक पुलिस को किया चैलेंज
बता दें कि चालान को लेकर पिछले कुछ दिनों से अजब-गजब मामले सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने हाल ही में ट्वीट किया कि उसके पास 9 साल पुरानी ऑल्टो कार है, लेकिन उसका गलत चालान काट दिया गया। इस चालान में 144 किमी की रफ्तार से बोलेनो कार चलाने का जिक्र है, जबकि उसके पास यह गाड़ी ही नहीं है। तंज कसते हुए उस यूजर ने ट्रैफिक पुलिस को चैलेंज किया कि यदि वह उसकी ऑल्टो को 144 किमी की रफ्तार दे पाए तो वह 2000 रुपये जुर्माना भरने को तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here