नई दिल्ली। सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा की ओर से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से टिकट देने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आतंक फैलाने वालों को टिकट बांट रही है। ऐसे लोगों को चुनाव में खड़ा किया जा रहा जो शहादत पर सवाल खड़े करते हैं और लोगों को चाकू मारते हैं। बघेल ने यह बात शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में टुंड्रा की चुनावी सभा में कहीं।
प्रधानमंत्री और शाह मांगें माफ़ी
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शहीद करकरे पर दिए बयान के लिए पीएम और शाह माफी मांगें, कवर्धा में भी गाड़ी को लेकर मारपीट की थी शहीदों पर सवाल उठाने वाली साध्वी प्रज्ञा को छत्तीसगढ़ के लोगों से बेहतर कौन जानता है। यहां साध्वी प्रज्ञा अपने जीजाजी के साथ रहती थीं। एक मामूली विवाद में उन्होंने शैलेंद्र देवांगन नाम के व्यक्ति को चाकू मार दिया था। कुछ लोग बीच-बचाव न करते तो शैलेंद्र की जान जा सकती थी।
‘आखिर ऐसे लोगों को टिकट देकर भाजपा अपना कौन-सा चेहरा दिखाना चाहती है। भाजपा को सही कैंडिडेट नहीं मिल रहा है। इसलिए वे आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों को प्रत्याशी बना रही है। साध्वी प्रज्ञा ने 2001 में बिलाईगढ़ के शैलेंद्र देवांगन के सीने पर चाकू से हमला किया था।’’
बघेल ने आगे कहा, ‘‘कवर्धा में भी गाड़ी को लेकर मारपीट की थी। दिग्विजय सिंह के सामने पर्चा भरा है। भाजपा उसे प्रत्याशी बना रही है जो मालेगांव केस में 9 साल तक जेल में रही, जो आतंक फैलाने का काम कर रही है। भाजपा में गुंडे, मवालियों को प्रत्याशी बनाया जा रहा है। मेरे पास शैलेन्द्र का फोन आया था कि उसने कहा- इसने मुझपर चाकू चलाया था।’’
‘‘हेमंत करकरे जिन्हें भारत सरकार ने मरणोपरांत अशोक चक्र दिया। जिसका देश सम्मान करता है उनके बारे में वह कहती हैं कि मेरे श्राप के कारण उसकी मौत हुई है। करकरे की हत्या आतंकवादियों ने की है। आतंकवादियों के साथ उनके संबंध हैं आैर हम पर संबंध रखने का आरोप लगाते हैं। साध्वी प्रज्ञा के बयान के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए।’’