भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनुस की तर्ज पर पोस्ट किया है।
वड़ोदरा के इस भारतीय गेंदबाज ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के नहीं खेलने से दूसरी टीमों को राहत मिलेगी।
सोशल फैंस पठान की इस पोस्ट को वकार की शाहीन अफरीदी वाली पोस्ट के जवाब के तौर पर देख रहे हैं। वे इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियांएं भी दे रहे हैं।
बता दें कि पाकिस्तान के पेसर शाहीन अफरीदी के चोटिल होने पर दिग्गज गेंदबाज वकार यूनुस ने भारतीय बल्लेबाजों पर तंज कसते हुए लिखा था कि शाहीन का चोटिल होना भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए राहत की खबर है।
यहां याद दिला दें कि UAE में टी-20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हराया था। उस मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों को आउट किया था।
भारत-पाकिस्तान मुकाबला 28 अगस्त को
एशिया कप में भारत पाकिस्तान मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। फैंस की बेसब्री का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत-पाक मैच के टिकट चंद घंटों में ही बिक गए।
2 बार हो सकती है भारत-पाक भिड़ंत
एशिया कप 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के मुकाबले से शुरू होगा। इस मल्टी-नेशन टूर्नामेंट की मेजबानी दुबई और शारजाह कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के टूर्नामेंट में दो बार भिड़ने की उम्मीद है।
ग्रुप स्टेज बाद अगर दोनों टीमें टॉप पर रहती हैं तो सुपर-4 में भी आमने-सामने होंगी। एशिया कप मूल रूप से श्रीलंका में होना था, लेकिन वहां के खराब राजनैतिक हालात और बेहाल आर्थिक स्थिति के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट UAE शिफ्ट कर दिया।