आगरा। इन्क्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष बृज रत्न अवार्ड आयोजित किया जाता है। इसी शृंखला में चौथे एडिशन के अवार्डियों के चयन के लिए की बोर्ड ऑफ़ ज्यूरी की बैठक शनिवार को होटल भावना क्लर्क इन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक अशोक कुमार जैन ने की, बैठक का एजेंडा महासचिव अजय शर्मा ने सभी पदाधिकारों के समक्ष रखा। संचालन इन्क्रेडिबल इंडिया फॉउंडेशन के वाइस चेयरमैन और रावी इवेंट के निदेशक मनीष अग्रवाल ने किया, इस दौरान मौजूद आयोजन और सलाहकार समिति के सदस्यों ने आयोजन को लेकर अपने- अपने विचार रखे उसके पश्चात बोर्ड ऑफ़ ज्यूरी के साथ बृज रत्न अवार्ड 2019 के लिए नामित हुई 62 विभूतियों के नामों पर चर्चा हुई।
बोर्ड ऑफ़ ज्यूरी ने लगाई अवार्डियों के नाम पर अपनी मुहर
आयोजन और सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बोर्ड ऑफ़ ज्यूरी के सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लेते हुए कला, साहित्य, खेल, अभिनय, नृत्य, गायन सहित अन्य विधाओं के जरिये बृज क्षेत्र का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रही विभूतियों 62 विभूतियों के नामों पर चर्चा के बाद अपने अपने मत दिए। चयनित सभी अवार्डियों के नामों की घोषणा शीघ्र की जायेगी।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने चयन प्रक्रिया को सराहा
अवार्ड प्रदान करने के लिए विभूतियों का चयन जिस प्रकार बेहद पारदर्शी तरीके से किया जाता है उसको लेकर बोर्ड ऑफ ज्यूरी की सदस्य के रूप में मौजूद राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती निर्मला दीक्षित ने चयन प्रक्रिया को सराहना करते हुए इस आयोजन को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। वहीं सलाहकार समिति के निदेशक विनय पतसारिया ने आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहर का केंद्र रही ब्रज भूमि में अनेकानेक ऐसी विभूतियां हैं जो ब्रज की सभ्यता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन के साथ-साथ कला, साहित्य, खेल, अभिनय आदि विधाओं के जरिये ब्रज क्षेत्र को गौरवान्वित कर रही हैं। ऐसी विभूतियों को दिए जाने वाला यह अवार्ड आने वाली पीढ़ी को बृज संस्क्रति के संरक्षण की प्रेरणा देगा। बैठक में इन्क्रेडिबल इंडिया फॉउंडेशन के संरक्षक सुरेश चंद गर्ग, अध्यक्ष मधुसूदन भट्ट, रोहित जैन, राजेश मंगल, मोहित जैन आदि ने आयोजन को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
62 हस्तियों को किया गया था नॉमिनेट
उपाध्यक्ष डॉ. आर.एन. शर्मा ने कहा कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस अवार्ड में वर्ष 2019 के लिए ब्रज क्षेत्र की 62 हस्तियों का नॉमिनेट किया गया है। जिनमें से 12 अवॉर्डियों को इस वर्ष के लिए चयनित किया जाएगा।
इन श्रेणियों में दिया जाता है बृज रत्न अवार्ड
आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश बंसल कातिब ने बताया कि बृज रत्न अवार्ड प्रदान विभिन्न 12 श्रेणियों में दिया जाता है। जिनमें आध्यात्म एवं दर्शनशास्त्र, साहित्य, संगीत अथवा गायन, कला, खेल, अभिनय, फिल्म निर्माण, फैशन डिजाइनिंग, नृत्य, चिकित्सा एवं ग्रेट अचीवर श्रेणी शामिल है।
12 हस्तियों को मिलेगा बृज रत्न अवॉर्ड
संयोजक ब्रजेश शर्मा ने बताया कि ब्रज क्षेत्र से तालुल्क रखने वाली जिन बारह हस्तियों को यह अवार्ड दिया जाएगा उनमें कला, साहित्य, संगीत, खेल और चिकित्सा के अलावा फिल्म और टीवी जगत की नामचीन हस्तियां भी शामिल है।
बोर्ड ऑफ ज्यूरी में यह रहे शामिल
राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती निर्मला दीक्षित, सीएफटीआई के निदेशक सनातन साहू, लेखिका नूतन अग्रवाल, साहित्यकार और पूर्व बैंकर सर्वज्ञ सेखर गुप्ता बोर्ड ऑफ़ ज्यूरी में शामिल रहे।
सभी नामित विभूतियाँ हैं “बृज की रत्न”
डॉ. सुरेंद्र सिंह भगौर ने कहा कि इस वर्ष के लिए नामित सभी 62 विभूतियाँ एक से एक नामचीन और प्रशंसनीय हैं कोई किसी से कम नहीं सभी ब्रज के रत्न हैं बोर्ड ऑफ़ ज्यूरी के लिए निर्णय करना बेहद मुश्किल भरा रहा कि किसको इस वर्ष के लिए चुने।
बैठक में हुए शामिल
आयोजन समिति से जुड़े डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. अजय बुलागन, डॉ. अतुल कुमार गुप्ता, रंजीत यादव, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, मंगल सिंह धाकड़, मयंक अग्रवाल, अमित चौधरी, डॉ महेश धाकड़, सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे।