
आगरा। सामाजिक प्रयास से जरूरतमंद लोगों तक सर्दी में गर्म कपड़े पहुंचाने की अनूठी पहल को लगातार चलाते हुए ‘बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन’ के सहयोग से ठंड में गरीबों को राहत पहुंच रही है। कोरोना काल में सफाई कर्मियों के विशेष योगदान के लिए रामनगर की पुलिया क्षेत्र में गर्म कपड़ों के साथ संस्था ने लोगों को सम्मानित भी किया। जहाँ गर्म वस्त्र पाकर सफाई कर्मियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।

इन क्षेत्रों में की सेवा
संस्था की अध्यक्ष ऋचा वार्ष्णेय ने बताया कि “समाज में अमीर-गरीब के बीच इतनी दूरी बन गई है, जिससे भरने का सस्था द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है। प्रथम चरण में पचकुइयाँ, सुल्तानगंज की पुलिया, शीतला पेट्रोल पम्प शाहगंज एवं रामनगर की पुलिया क्षेत्र के सफाई कर्मियों को कोरोना जैसे संकट काल में उनका सहयोग करते हुए नए वस्त्र दे कर सम्मानित किया है।”

एक लाख लोगों को वस्त्र देने का लक्ष्य
इस दौरान सचिव मोनिका दौनेरिया ने कहा कि “इस वर्ष जनवरी से एक लाख लोगों की मदद करने का लक्ष्य रखा हुआ है। इसी कड़ी में जगह-जगह वस्त्र वितरण का कार्यक्रम चल रहा है। जो भी गर्म कपड़े, कंबल, स्वेटर, साल का सहयोग कर सकते हैं, वह संस्था के कार्यालय में जमा करा सकते है।” इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था की कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा, भारती शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, श्वेता अरोरा, लक्ष्मी तिवारी, नीरू वर्मा, स्वेता पहुजा, भव्या वार्ष्णेय, मोनिका सचदेवा, बबीता अग्रवाल, रागिनी गुप्ता, श्वेता पाहुजा ,ऋतु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।