हेल्थ डेस्क। खूबसूरत और बेदाग चेहरा पाने के लिए महिलाएं क्या-क्या नहीं करतीं हैं। लेकिन वे कॉस्मेटिक्स और महंगे प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल के बजाय अगर घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें तो उनकी स्किन हेल्दी रहेगी। जब स्किन हेल्दी रहेगी तो उस पर ग्लो भी आएगा और दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे। बेदाग चेहरे पाने के लिए तरबूज का जूस भी कम फायदमेंद नहीं है।
तरबूज के जूस के अन्य फायदे,जानिए
स्किन टोनर तरबूज
तरबूज का जूस दरअसल स्किन के लिए एक टोनर का काम करता है। यह स्किन पर मौजूद गंदगी और अन्य विषैले तत्वों को निकाल देता है और दाग-धब्बे भी दूर करता है।
असमय बुढ़ापे पर लगाम
तरबूज में पानी की अत्यधिक मात्रा होती है और इसलिए इसे पीने से स्किन में पानी की कमी नहीं होती। इसके अलावा इसमें कुछ ऐसे तत्व भी होते हैं जो ऐंटी-एजिंग से बचाते हैं यानी असमय बूढ़ा नहीं होने देते और स्किन को भी जवां रखते हैं।
कील-मुंहासे करे दूर
तरबूज का जूस चेहरे से कील-मुंहासे दूर करने में मदद करता है और नई कोशिकाओं के प्रॉडक्शन में मदद करता है।
स्किन को ऑइली होने से बचाता है
तरबूज का जूस विटमिन ए होता है जो स्किन के रोम छिद्रों को सिकोड़ देता है। इससे सिबेसियस ग्लैंड्स से निकलने वाले ऑइल का प्रॉडक्शन कम हो जाता है और स्किन ज्यादा ऑइली नहीं होती।
दूध के साथ मिलाकर करें मालिश
तरबूज का जूस स्किन को गोरी रंगत देने में भी मदद करता है। आप जूस को ऐसे ही डायरेक्ट सकते नहीं तो आप इसमें थोड़ा-सा दूध मिलाकर भी चेहरे की मालिश कर सकती हैं। दूध को एक अच्छा स्किन क्लेंजर माना जाता है और तरबूज के साथ मिलकर यह स्किन से हर तरह की गंदगी का सफाया कर देता है।