Home Entertainment बॉलीवुड से मिली ‘नरेंद्र मोदी’ को जीत कि बधाई

बॉलीवुड से मिली ‘नरेंद्र मोदी’ को जीत कि बधाई

774
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर फिल्म इंडस्ट्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाधाई दी है। इंडस्ट्री के लोगों में आशा भोसले और रजनीकांत जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। इनके अलावा सोनू सूद, वरुण धवन और रितेश देशमुख ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनकी इस शानदार जीत के लिए बधाई दी।

वरुण धवन ने भी अपने ट्वीट में लिखा, ‘देश ने फैसला कर दिया है। ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई। हम, नागरिक आपके नेतृत्व में नई ऊंचाइयों पर जाने की आशा करते हैं।’

अनिल कपूर ने कहा, ‘जीत पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर को बधाई। हम आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। जहां सभी भारतीय एक साथ आगे बढ़ेंगे।’

कपिल शर्मा ने भी इस जीत के लिए नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, बहुत बहुत मुबारक।यह जीत उन करोड़ों भारतवासियों की है जो आपके ऊपर भरोसा करते हैं और आशा करते हैं कि आपके दिशा निर्देश में हमारा देश विश्व स्तर पर और उभर के आएगा। हम ईश्वर से हमेशा आपकी अच्छी सेहत और लंबी आयु की कामना करते हैं।

वहीं पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाले ऐक्टर अक्षय कुमार ने लिखा, ऐतिहासिक जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई। देश को आगे बढ़ाने और उसे विश्वपटल पर सामने लाने के लिए आपके द्वारा की गई मेहनत रंग लाई।’

टीवी क्वीन एकता कपूर ने अपने पिता जीतेन्द्र के साथ मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जीत के लिए मुबारकबाद दी।

आशा भोसले ने ट्वीट किया, ‘भारतीय मतदाताओं ने समझदारी से मतदान किया। माननीय प्रधानमंत्री मोदी, राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई जिन्होंने हमारे देश को लंबे समय से अपेक्षित स्वर्ण युग में ले जाने के लिए अथक प्रयास किया है। जय हिन्द।’

परेश रावल ने कहा, ‘जैसा पहले कहा था और फिर दोहराएंगे- सरदार पटेल ने भारत को एकजुट किया और नरेंद्र मोदी इसे विघटित नहीं होने देंगे। रिलैक्स भारत, हम वास्तव में सुरक्षित हाथों में हैं।’

सुपरस्टार रजनीकंत ने भी मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रिय नरेंद्र मोदीजी। हार्दिक बधाई।।।आपने कर दिखाया। भगवान आपका भला करे।’

धर्मेंद्र ने भी बीजेपी की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की और लिखा, ‘अच्छे दिन यकीनन आएंगे।’

अजय देवगन ने कहा, ‘देश जानता है कि उनके लिए क्या सही है और उन्होंने अपनी पसंद चुन ली है।’

नरेन्द्र मोदी की बायॉपिक के लीड ऐक्टर विवेक ओबेरॉय ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदीजी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए नए भारत को बधाई। आज लोकतंत्र की जीत हुई है, प्रगतिशील और एकजुट भारत की जीत हुई है। हमें भारत के असली हीरो को बतौर अपने प्रधानमंत्री देखने पर गर्व है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बनाने के मिशन में हम आपके साथ हैं।’

इसके अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गज लोगों ने पीएम को जीत की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here