बिग बॉस 13: एक-दूसरे के लिए प्यार कबूल करेंगे असिम और हिमांशी!में आज रात बहुत कुछ होने वाला है। झगड़े के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेंगे। एक प्रोमो जारी किया गया है जिसको देखकर आप मुस्कुरा उठेंगे।
बिग बॉस में आज आप देखेंगे कि असिम रियाज ने हिमांशी खुराना को अपनी जिंदगी में आने के लिए धन्यवाद दिया है। असिम ने बताया कि मुझे तुम्हारे आसपास ही रहने का मन करता है। इस पर हिमांशी कहती हैं कि लोग तुम्हें मजनूं कहेंग
हिमांशी की इस बात पर असिम मुस्कुराता है और कहता है कि प्यार किया तो डरना क्या। असिम आगे कहते हैं कि ऐसा मैंने पहले भी महसूस नहीं किया। हिमांशी भी अपनी भावनाओं को प्रकट करती हैं और कबूल करती हैं कि मुझे भी प्यार है। फिर दोनों एक-दूसरे के गले मिलते हैं।
वहीं आज एक और मजेदार घटना होने वाली है। हिन्दुस्तानी भाऊ नींद ले रहें उस वक्त घर के बाकी सदस्य काम कर रहे होते हैं। इस माहिरा और शहनाज भाऊ को जागने के लिए कहती हैं। वे म्यूजिक बजाकर भाऊ को जगाते हैं।
जागने के बाद भाऊ गुस्सा हो जाते हैं। शहनाज बताती है कि एक समय के बाद घर में कोई सो नहीं सकता। इस पर भाऊ कहते हैं कि शहनाज तुम अपने काम से मतलब रखो, मेरे नींद के बारे में मत सोचो। इसी बीच वह शहनाज को ‘राखी चाची’ कहते हैं। सब चौंक जाते हैं। माहिरा इसका मतलब पूछती हैं तो भाऊ का कहना है कि मुझे इसका मतलब नहीं मालूम, बस ऐसे ही निकल गया।
बिग बॉस में एक बार फिर कप्तानी टास्क रद्द कर दिया गया है। टीम के कप्तान पारस छाबड़ा थे जो उंगली की सर्जरी कराने के लिए बाहर गए हैं। बिग बॉस ने घोषणा की कि इस हफ्ते घर में कोई कप्तान नहीं होगा। इसके बाद बिग बॉस ने लग्जरी टास्क की घोषणा की और घर वालों को दो टीमों में बांट दिया। ये टीम हैं टीम अरहान और टीम शहनाज।
इसमें सबसे दिलचस्प बात है कि असिम रियाज और शहनाज गिर एक ही टीम में हैं और एक-दूसरे की मदद के लिए किचन में सिद्धार्थ शुक्ला से बात करती नजर आ रही हैं। सबसे मजेदार है कि कप्तानी कार्य के दौरान असिम और सिद्धार्थ लड़ाई करते दिखे थे, अब दोनों दोस्त के रूप में दिख रहे हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला को रोते देख फैन्स का फूटा गुस्सा!…
घर से बेदखल नहीं हुए हैं, पारस छाबड़ा की हुई है सर्जरी!…
नए मेंबर्स को घरवालों ने किया ‘नजरअंदाज’…
शहनाज ने रश्मि देसाई को कहा शेमलेस…
इसी कार्य के दौरान शेफाली जरीवाला शहनाज गिल को थप्पड़ मार देती हैं। शेफाली ने बताया कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, शहनाज कुछ ज्यादा ही आक्रमक थीं, जिस पर प्रतिक्रिया देना पड़ा।
इन सब के बीच हिंदुस्तानी भाऊ अब भी घर में सो रहे हैं। इस पर माहिरा बिग बॉस से कहती है कि उन्हें ऐसी सजा दी जाए कि उनकी आत्मा भी भविष्य में सोने से परहेज करे।
भाऊ गुस्सा हो जाते हैं। वह शहनाज से अपनी हद में रहने को कहते हैं। वह कहते हैं कि कौन कब सोएगा यह कोई तय नहीं कर सकता है।