Home Regional बोलेरो और बस की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

बोलेरो और बस की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

234
0

जौनपुर। कभी-कभी खुशियों को किसी की ऐसी नजर लगती है, जिसका अफ़सोस भी नहीं किया जा सकता। ऐसा ही एक हादसा जलालपुर थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव के पास लखनऊ वाराणसी हाईवे पर रविवार को बारातियों से भरी एक बोलेरो रोडवेज बस से टकराने से हुआ। सड़क हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा है।

जलालपुर थाना क्षेत्र के तरियारी, सेहमलपुर गांव से बोलरो चालक अतुल सरोज के भाई शैलेन्द्र सरोज की बारात वाराणसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र के बौराहा गांव शनिवार को गई थी। रविवार की सुबह सभी लोग वापस लौट रहे थे। असबरनपुर गांव के पास रोडवेज बस का बोलेरो से टक्कर हो गया। जोरदार हुई इस टक्कर में बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस का आगे का शीशा टूट गया।

बस चालक दुर्घटना के बाद भाग निकला। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। जबकि बोलेरो में सवार ऊदपुर निवासी रामलाल सरोज (52), डिंगुरपुर निवासी जवाहर प्रसाद सरोज (60) कोतवालपुर निवासी पण्डित (50) की मौत हो गयी है। वहीं, सेहमलपुर निवासी अतुल सरोज, मजीद, रामजीत सरोज को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक शहर डॉ.संजय कुमार ने बताया कि रोडवेज बस जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही थी। दूसरी तरफ बड़ागांव वाराणसी से एक बोलेरो जो बारात में गया था, वापस अपने गांव सेहमलपुर लौट रहे थे। तभी असबरनपुर गांव के पास बोलेरो और बस में टक्कर हुई है। बोलेरो में सवार छह लोगों में से तीन की मौके पर मौत हो गयी है, जबकि तीन घायल है। इस भीषण हादसे के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया और मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here