Home Education ब्रिटिश रॉयल फैमिली भूलकर भी नहीं इस्तेमाल करती है ये शब्द!

ब्रिटिश रॉयल फैमिली भूलकर भी नहीं इस्तेमाल करती है ये शब्द!

622
0

एजुकेशन डेस्क। ब्रिटेश रॉयल फैमिली के बारे में अक्सर जानने के लिए लोगों को काफी उत्सुकता रहती है। उनके खाने, पीने, उठने, बैठने, बात करने वगैरह के लिए खास तरीका होता है। सोशल ऐंथ्रोपॉलजिस्ट केट फॉक्स के मुताबिक यहां कुछ ऐसे शब्द हैं जिन्हें रॉयल फैमिली इस्तेमाल करना पसंद नहीं करती हैं।

1.Mom-डैड
अपने पैरंट्स को हम कई तरीके से बुलाते हैं, इनमें मॉम-डैड भी कॉमन है। हालांकि रॉयल फैमिली के मेंबर्स अपने मां-बाप को ममी और डैडी ही बुलाते हैं भले ही वे उम्र में कितने बड़े हो जाएं।

2.Toilet
ब्रिटिश रॉयल फैमिली में टॉयलेट शब्द लो क्लास माना जाता है इसकी जगह लू (Loo) या लावटरी (Lavatory) शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

3.Pardon
गलती हो जाने पर Pardon बोलना हमारे यहाँ मैनर्स के तौर पर गिना जाता है। कभी रॉयल फैमिली के सदस्यों इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते हैं। क्योंकि वहां इसे खराब माना जाता है। वहां Pardon के बजाय Sorry शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

4.Perfume
रॉयल फैमिली परफ्यूम शब्द नहीं बोलते बल्कि सेंट बोलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here