इंटरनेशनल डेस्क। ब्रिटेन में रह रहे पाकिस्तानी मूल के पुरुषों द्वारा शादी के बाद अपनी पत्नियों को वापस पाकिस्तान छोड़ रहे हैं। इन महिलाओं में से कई को तो उनके बच्चों से भी अलग कर दिया जाता है। ये महिलाएं पाकिस्तान में विवाह के बाद ब्रिटेन लाई जाती हैं और वे अपने पति और ससुराल वालों के लिए बच्चों का पालन पोषण करती हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इन महिलाओं को कथित रूप से छुट्टी मनाने या किसी बीमार रिश्तेदार को देखने के नाम पर पाकिस्तान ले जाया जाता है। उसके बाद उन्हें अचानक तलाक दे दिया जाता है और उन्हें उनके बच्चों से अलग कर दिया जाता है जो उनसे हजारों किलोमीटर दूर होते हैं।
उनके बच्चों को बताया जाता है कि उनकी मां की मौत हो गई है, वे मानसिक रूप से बीमार हो गई हैं या उसने उन्हें छोड़ने का निर्णय किया है। लॉ कंपनियों और चैरिटी ऑर्गनाइजेश द्वारा जुटाये गए आंकड़ों के मुताबिक, 2002 से ऐसे कम से कम 1000 मामले हुए हैं जिसमें पाकिस्तानी पत्नियों को छोड़ दिया गया है। इसमें पाया गया कि ब्रिटेन का गृह विभाग ऐसी महिलाओं की देश में फिर से प्रवेश को बाधित कर देता है जो देश में फिर से प्रवेश का प्रयास करते हैं। इनमें से अधिकतर डिपेंडेंट वीजा पर ब्रिटेन आती हैं। इन महिलाओं के पति सामान्य तौर पर इमिग्रेशन संस्था को सूचित कर देते हैं कि उनकी शादी टूट गई है।