Home State भारत दौरे पर परिवार के साथ आये अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप

भारत दौरे पर परिवार के साथ आये अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप

1530
0

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति का सभी को बे सब्री से इंतज़ार है अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की अगले सप्ताह भारत यात्रा में उनकी बेटी इवांका और उनके दामाद उनके साथ आएंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ट्रंप के प्रतिनिधिमंडल में उनके वरिष्ठ सहायक और दामाद जेरेड कुशनर भी होंगे।

प्रतिनिधिमंडल के साथ 24 फरवरी को
अमेरिकी राष्ट्रपति पत्नी मेलेनिया सहित एक उच्च प्रतिनिधिमंडल के साथ 24 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। 24 को वह अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे तो अगले दिन ताजमहल का दीदार भी करेंगे। वह पीएम मोदी के साथ ट्रेड डील पर भी बात करेंगे।

36 घंटे का समय भारत में बिताएंगे
ट्रंप के साथ आ रहे प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन और वाणिज्य मंत्री बिल्बर रोस भी होंगे। ट्रंप करीब 36 घंटे का समय भारत में बिताएंगे। अहमदाबाद से दिल्ली आने से पहले ट्रंप आगरा जाएंगे। डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका इससे पहले भी भारत आ चुकी हैं। 2017 में उन्होंने हैदराबाद में आयोजित ग्लोबल आंट्रप्रन्योरशिप समिट (GES) में भाग लिया था। पीएम मोदी और इवांका ने GES 2017 का उद्घाटन किया था।

इवांका ने कहा था
उन्होंने न सिर्फ भारत की कामयाबी की दास्तां को सलाम किया है बल्कि पीएम मोदी की ‘चायवाला’ से लेकर सत्ता के शिखर तक पहुंचने की व्यक्तिगत यात्रा की दिल खोलकर तारीफ की। इवांका ने कहा था, ‘आपने जो हासिल किया है वह वास्तव में असाधारण है। बचपन में चाय बेचने से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक के आपके सफर ने साबित किया है कि बदलाव मुमकिन है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here