नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से नेपाल और भारत के रिश्ते और प्रगाढ़ हो रहे हैं और दोनों देशों की साझेदारी वाले प्रॉजेक्ट्स पर बहुत तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने मोतिहारी-अमलेकगंज ऑयल पाइपलाइन प्रॉजेक्ट के संयुक्त उद्घाटन भाषण में दोनों देशों की साझेदारी में बनने वाले प्रॉजेक्ट्स का जिक्र किया। मोदी ने विडियो लिंक पर जुड़े नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की इस बात की तारीफ की कि उन्होंने इस पाइपलाइन का फायदा नेपाल के नागरिकों को देने का आज ही ऐलान कर दिया। मोदी ने कहा, ‘इस पाइपलाइन से नेपाल में तेल की कीमतें घटेंगी। यानी, इसका फायदा वहां के आम नागरिकों को मिलेगा, इसमें अपनी भागीदारी निभाकर हमें बहुत खुशी हुई।’
गौरतलब है कि मोतिहारी-अमलेकगंज पाइपलाइन दक्षिण एशिया का पहला सीमा पार ऑइल पाइपलाइन प्रॉजेक्ट है जो बहुत कम समय में बनकर तैयार हुआ। पीएम मोदी ने इसकी सराहना करते हुए कहा, यह बहुत संतोष का विषय है कि दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस बॉर्डर पाइपलाइन रिकॉर्ड समय में पूरी हुई है। यह अपेक्षा से आधे समय में बनकर तैयार हुई है।’ उन्होंने कहा कि नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली मई 2019 में भारत यात्रा पर आए थे, तभी इस प्रॉजेक्ट के जल्द उद्घाटन पर सहमति बनी थी।
पीएम ने पहले पूरे हुए प्रॉजेक्ट्स की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘पिछले पांच वर्षों में हमने महत्वपूर्ण द्विपक्षीय परियोजनाओं को पूरा किया है। पिछले वर्ष हमने संयुक्त रूप से पशुपतिनाथ धर्मशाला और आईसीपी बीरगंज का उद्घाटन किया था।’ नेपाल की सहायता में भारत की तत्परता का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि 2015 के विनाशकारी भूकंप के बाद जब भारत ने पड़ोसी और निकट मित्र के नाते भारत ने हाथ बढ़ाया। उन्होंने कहा कि नेपाल के गोरखा और नुवाकोट जिलों में आपसी सहयोग से घर बसे हैं, यह बहुत सुखद है।
मोदी ने दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंधों को दोस्ती का आधार बताया और कहा, ‘नेपाल और भारत के बीच सदियों पुराने पारिवारिक और सांस्कृतिक रिश्ते हैं। पीपल-टू-पीपल रिलेशन हमारे द्विपक्षीय संबंध का आधार रहा है।’ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से पारस्परिक हित के आधार पर नेपाल और भारत की साझेदारी मजबूत हुई है। पीएम ने बताया कि डेढ़ साल में वह और नेपाल के पीएम ओपी कोली चार बार मिल चुके हैं।