एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘भारत’ के शानदार परफॉर्मेंस का जादू बरकरार है। हालांकि, रिलीज़ होने के तीसरे दिन भी फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा नहीं छू सकी। फिल्म ने 3 दिनों में करीब 93 करोड़ की कमाई की है।
बता दें कि फिल्म ईद के मौके पर बुधवार को रिलीज़ हुई और अपने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर ही इसने लगभग 42 करोड़ का शानदार रेकॉर्ड बनाते हुए टॉप ओपनिंक करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। हालांकि, यदि बात सिर्फ सलमान खान की फिल्मों की करें तो ‘भारत’ ने पिछले सारे ओपनिंग वाले रेकॉर्ड तोड़ डाले और यह उनकी टॉप ओपनर फिल्म बन गई।
भारत को झेलना पड़ा 30% का नुकसान
boxofficeindia.com की रिपोर्ट की मानें तो सलमान की इस फिल्म को दूसरे दिन 30% का नुकसान जरूर झेलना पड़ा। फिल्म ने दूसरे दिन केवल 30 करोड़ की कमाई की, लेकिन ओवरऑल दो दिनों में फिल्म ने 72 करोड़ की शानदार कमाई की और साफ हो गया कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का जादू सलमान में आज भी बरकरार है। फिल्म के तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो इसमें करीब 30% की गिरावट आई और यह करीब 21.25 करोड़ की ही कमाई कर सकी। यानी साफ है कि फिल्म अपने शुरुआती 3 दिनों में 100 करोड़ का आकड़ा नहीं छू सकी।
सलमान की ‘भारत’ को कुल 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है, जिसमें से 4700 स्क्रीन्स केवल इंडिया में हैं और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता नजर आ रहा है।
एक नजर ‘भारत’ की दो दिन की कमाई पर
बुधवार (ईद) : करीब 41,75,00,000 रुपए
गुरुवार: करीब 30,00,00,000 रुपए
शुक्रवार: करीब 21,25,00,000 रुपए
कुल कमाई: करीब 93,00,00,000 रुपए
फिल्म फ्लैशबैक से शुरू होती है, जहां 70 साल का भारत (सलमान खान) अपने खुशनुमा परिवार के साथ अपना अटूट बंधन बांधे हुए है। परिवार के साथ अपने जन्मदिन को मनाने के दौरान कहानी फ्लैशबैक में जाती है। यह 1947 के विभाजन की त्रासदी का दौर है और उस आग में भारत अपने स्टेशन मास्टर पिता (जैकी श्रॉफ) और बहन से बिछड़ चुका है।