नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी पेप्सिको ने चार भारतीय किसानों के खिलाफ पेटेंट के उल्लंघन को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। पेप्सिको ने इन किसानों पर अपने पेटेंटेड आलू की किस्म की अवैध खेती करने का आरोप लगाया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पेप्सी ने आलू की एफसी5 किस्म उगाने के लिए मुकदमा दर्ज कराया है। आलू की इस किस्म का इस्तेमाल कंपनी अपने लोकप्रिय लेज पोटैटो चिप्स बनाने के लिए करती है। आलू की इस किस्म में आर्द्रता अपेक्षाकृत कम होती है, जिसके कारण इसका इस्तेमाल पोटैटो चिप्स बनाने में होता है।
गुजरात आलू की खेती के लिए विशेष स्थान
पेप्सिको ने कथित तौर पर पेटेंट के उल्लंघन के लिए चारों किसानों से एक-एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के मुआवजे की मांग की है। गुजरात में किसान भारी पैमाने पर आलू की खेती करते हैं। आलू की खेती में इस राज्य का विशेष स्थान है।
मुकदमे का सामना करने वाले एक किसान बिपिन पटेल ने कहा, ‘हम लंबे समय से आलू की खेती कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की समस्या कभी पेश नहीं आई, क्योंकि हम अगले साल की खेती के लिए पिछले साल की फसल से बीज बचा लेते हैं।’ पटेल ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें आलू की पेप्सिको किस्म कहां से मिली।
किसानों के वकील आनंद याग्निक ने कहा कि शुक्रवार को अहमदाबाद की एक अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 12 जून की तारीख मुकर्रर की है।
पेप्सिको इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘इस मामले में हमने उन लोगों के खिलाफ न्यायालय का रुख किया है, जो हमारे पेटेंटेड किस्म की खेती कर रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने यह कदम अपने अधिकारों का संरक्षण करने और हमसे जुड़े किसानों के व्यापक हितों की सुरक्षा करने के लिए उठाया है।’