सहारनपुर । देवबंद में रविवार को सपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव , आरएलडी प्रनुख चौधरी अजित सिंह ने एक साथ रैली की ।मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की कांग्रेस इस लायक नहीं है कि वह भाजपा को चुनौती दे सके ।हमारा गठबंधन ही भाजपा को चुनौती दे सकता है। इस बात का अहसास कांग्रेस को भी नहीं है। कांग्रेस ये मान कर चल रही है कि हम जीते या न जीते लेकिन गठवंधन नहीं जीतना चाहिए ।कांग्रेस ने जगह -जगह ऐसे उम्मीदवार उतारे है जिससे भाजपा को फायदा हों सके ।उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगो से अपील की आप लोगो को अपना वोट बाटना नहीं है उन्होंने सपा बसपा और लोकदल को ही वोट देने की अपील की । मायावती ने भीड़ देखकर कहा की पीएम मोदी को अंदाज हो जाना चाहिए की गठबंधन की ही सरकार बनेगी अगर मशीनों में गड़बड़ न हुई तो ।उन्होंने मोदी की योजनाओं को गरीव बिरोधी बताया ।फिर अखिलेश यादव ने भाजपा को जमकर कोसा अखिलेश ने कहा की ”मोदी जी से पूछो की पिछले चुनाव में जो आपने वादे किये थे उन वादों का क्या हुआ। पहले चायवाले बनकर आ गए और अब चौकीदार बनकर आये है और हमारे गठबंधन को मिलावटी कह रहे है उनकी भाषा शैली ही बदल गयी ।न हिंदी में समझ आया और ना उर्दू में कुछ समझ आया सराब बोलने वाले लोग सत्ता के नशे में है तमाम सपने भूल गए यह गठबंधन मिलावट का नहीं ;यह महापरिवर्तन का गठबंधन है । उत्त्तरप्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर हो रहे आम चुनाव में सपा बसपा और रालोद के पहली बार गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रही है ।