Home Lifestyle मथुरा में कृष्ण मंदिर के आलावा और भी बहुत कुछ देखने को

मथुरा में कृष्ण मंदिर के आलावा और भी बहुत कुछ देखने को

1540
0

ट्रेवल डेस्क। मथुरा कृष्ण का जन्मस्थान है और दुनिया भर से कृष्ण भक्त यहां पहुंचते हैं। यहां के ढेरों कृष्ण मंदिर, राधा-कृष्ण की प्रेमकथाएं और गोपियों संग रासलीला की कहानियां देखने और जानने के लिए देश भर से लोग यहां आते हैं। लेकिन अगर आपको लगता है कि मथुरा में आपको घूमने के लिए सिर्फ कृष्ण मंदिर ही मिलेंगे तो आप गलत हैं। आपको बता दें कि यहां और भी बहुत कुछ हैं जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कुसुम सरोवर की है पौराणिक मान्यता
मथुरा घाट के पास स्थित कुसुम सरोवर की पौराणिक मान्यता है। माना जाता है कि राधा-कृष्ण यहां मिला करते थे। यह बेहद रमणीक जगह है और यहां आने वाले पर्यटक इसमें स्नान करके जाते हैं।

कंस का किला है हिन्दू आर्किटेक्चर का नमूना
यमुना किनारे बसा कंस का किला मुगल और हिंदू आर्किटेक्चर का मिश्रण है। अब यह किला खंडहर सा हो गया है लेकिन घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। मथुरा जाते हैं तो इस जगह को जरूर देखें।

मथुरा म्यूजियम का राजकीय संग्रहालय
इसे राजकीय संग्रहालय भी कहते हैं। इसे पहले कर्जन म्यूजियम ऑफ आर्कियॉलजी भी कहा जाता था। यहां आर्कियॉलजिस्ट्स द्वारा खोजे गए पुरातन सिक्के, सामान, मूर्तियां, पेंटिंग्स आदी मौजूद हैं। अगर इतिहास और संस्कृति में आपकी दिलचस्पी है तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here