ट्रेवल डेस्क। दिल्ली के अहम पर्यटन स्थलों में से एक जंतर-मंतर जाना आपके लिए मनोरंजन के साथ-साथ जानकारी बढ़ाने वाला टूर भी साबित होगा। जंतर-मंतर जाने से पहले आपको कुछ चीजें जान लेनी चाहिए जैसे आप वहां कैसे पहुंच सकते हैं, टिकट चार्ज क्या है, किस समय तक जा सकते हैं आदि..
जंतर-मंतर का इतिहास
जयपुर के महाराजा जयसिंह ने इस वैद्यशाला का निर्माण कराया था। इसके निर्माण का काम 1724 ई। में पूरा हुआ था। महाराजा जयसिंह ने उज्जैन, वाराणसी और मथुरा में भी इसी प्रकार की अन्य वैद्यशालाओं का निर्माण कराया था।
जाने का सही समय
जंतर-मंतर जाने का बेहतरीन समय कूल और ड्राई सीजन है। वैसे नंवबर से मार्च के बीच वहां के स्थल दर्शन के लिए आप कभी भी जा सकते हैं। इस दौरान मौसम सुहावना रहता है। नवंबर में दिल्ली का तापमान 15 से 20 डिग्री तक पहुंच जाता है।
जंतर-मंतर के नजदीक के पर्यटन स्थल
आप अग्रसेना की बावली घूम सकते हैं जो वहां से सिर्फ 1।4 किलोमीटर की दूरी पर है। अगर आप लोकल और इंटरनैशनल ब्रैंड की शॉपिंग करना चाहते हैं तो पास ही में कनॉट प्लेस है। अगर भूख लगी है तो बांग्ला साहिब गुरुद्वारा में जाकर स्वादिष्ट लंगर का आनंद ले सकते हैं।
कैसे जाएं जंतर-मंतर?
जंतर-मंतर कनॉट प्लेस में है जो दिल्ली का एक कॉमन लैंडमार्क है। वहां जाने के कई साधन है जिनमें से कुछ के बारे में नीचे बताया जा रहा है।
मेट्रो से: जंतर-मंतर से करीब मेट्रो स्टेशन राजीव चौक और पटेल चौक हैं। राजीव चौक पर उतरकर गेट नंबर 6 से बाहर निकल जाएं और जंतर-मंतर तक जाने के लिए कोई ऑटो पकड़ लें। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से इसकी दूरी 2 किलोमीटर है। पटेल चौक उतरते हैं तो वहां से पैदल ही चलकर जा सकते हैं।
रेल से: करीबी रेलवे स्टेशन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन है जहां से जंतर-मंतर करीब 2।5 किलोमीटर दूर है।
बस से: आप दिल्ली के किसी भी हिस्से से बस से जंतर-मंतर जा सकते हैं। इसका करीबी बस स्टैंड पालिका केंद्र बस स्टैंड है जो जंतर-मंतर के एंट्री गेट से काफी करीब है।