Home Regional मप्र उप चुनाव में बड़ा खेल: पकड़ी गई साढे 3 करोड़ नकदी...

मप्र उप चुनाव में बड़ा खेल: पकड़ी गई साढे 3 करोड़ नकदी व् साढ़े 19 करोड़ का सामान

294
0

भोपाल। चुनाव में भी कैसे-कैसे रंग देखने को मिलते हैं। मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उप-चुनाव के दौरान साढ़े तीन करोड़ की नकद सहित लगभग साढ़े 19 करोड़ की सामग्री जब्त की गई है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि विधानसभा के उप-चुनाव में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक शराब, वाहन, नकदी एवं अन्य सामग्री 19.45 करोड़ रुपए के मूल्य की जब्त की गई। आबकारी विभाग द्वारा चार करोड़ 81 लाख तथा पुलिस द्वारा तीन करोड़ 28 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है।

इसके अलावा विभिन्न स्थानों से अब तक तीन करोड़ 66 लाख रुपए नकदी की जब्ती हुई है। शराब जब्ती के साथ वाहन, अन्य सामग्री की भी जब्ती हुई है, जिसका मूल्य छह करोड़ 33 लाख रुपए है। पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा एक करोड़ 38 लाख रुपए के ड्रग्स जब्त किए गए हैं। जहाँ जनता बेरोज़गारी, महंगाई और भूख से मर रही है वही राजनेता धन को अनैतिक कार्यों में खर्च कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here