Home National महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री एक साथ पहुंचे विधानसभा, इस सवाल पर...

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री एक साथ पहुंचे विधानसभा, इस सवाल पर हंस पड़े शरद पवार

1087
0

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक साथ विधानसभा पहुंचे। दोनों ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता यशवंतराज चह्वाण को श्रद्धांजलि दी। सुप्रीम कोर्ट में सरकार गठन पर हो रही सुनवाई के बीच फडणवीस और अजित पवार का एक साथ दिखना बड़ी सियासी तस्वीर पेश कर रहा है।

क्यों हंस पड़े शरद पवार?
सतारा पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के भाजपा के साथ जाने के पीछे अपना हाथ होने से इनकार करते हुए कहा कि हम सरकार बनाने में पूरी तरह सक्षम हैं, बातचीत में देरी हुई क्योंकि हमारी विचारधारा अलग-अलग थी। इस सवाल पर कि क्या अजित पवार ने आपके इशारे पर यह कदम उठाया है? इसपर शरद पवार ने हंसते हुए कहा कि अगर मेरा हाथ होता तो कम से कम मैं अपनी पार्टी के नेताओं को तो भरोसे में लेता। मैं शिवसेना के साथ आगे बढ़ चुका हूं। अब पीछे नहीं हटूंगा।

अब पीछे नहीं हटूंगा: शरद पवार
सतारा पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के भाजपा के साथ जाने के पीछे अपना हाथ होने से इनकार करते हुए कहा कि हम सरकार बनाने में पूरी तरह सक्षम हैं, बातचीत में देरी हुई क्योंकि हमारी विचारधारा अलग-अलग थी। इस सवाल पर कि क्या अजित पवार ने आपके इशारे पर यह कदम उठाया है? इसपर शरद पवार ने हंसते हुए कहा कि अगर मेरा हाथ होता तो कम से कम मैं अपनी पार्टी के नेताओं को तो भरोसे में लेता। मैं शिवसेना के साथ आगे बढ़ चुका हूं। अब पीछे नहीं हटूंगा।

बहुमत का आंकड़ा ऐफिडेविट के साथ है हमारे पास: संजय राउत
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि गुरुग्राम के एक होटल में एनसीपी के 3 विधायकों को ठहराया गया था। उन्हें शिवसेना और एनसीपी के लोगों ने मिलकर वहां से निकाला है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के होटल में गुंडों को बाहर सुरक्षा में लगाया गया था, दहशतगर्दी जैसे हालात थे। राउत ने कहा कि बहुमत का आंकड़ा ऐफिडेविट के साथ हमारे पास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here