नई दिल्ली। पॉलिथीन की रोकथाम के लिए कई अभियान चले पर उसकी स्तिथि वैसी ही है। अरुण विहार में महिलाओं ने ‘साफ’ नाम से एक पॉलिथीन की रोकथाम के लिए अभियान शुरू किया है। इसके जरिये महिलांए और कमेटी के सदस्य दुकानदारों और ग्राहकों को पॉलिथीन इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
अभियान का असर हुआ शुरू
अभियान से प्रेरित होकर सेक्टर में गोलगप्पे बेचने वाले विनोद ने पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने का संकल्प लेकर दुकान पर स्टील की प्लेटें रख ली हैं।
डॉक्टर व कई वरिष्ठ महिलाएं शामिल
आरडब्ल्यू के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल शशि वैद्य की देखरेख में सेक्टर में रहने वाली महिलाएं अरुण विहार के मार्केट में घूम-घूमकर दुकानदारों और ग्राहकों को पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहीं हैं। पिछले तीन दिन से वे रोज दुकानदारों को पॉलिथीन देने से रोक रही हैं। साथ ही लोगों को भी घर से थैला लेकर निकलने की सलाह दे रही हैं। इन्होंने इस अभियान की शुरुआत सेक्टर-29 के ब्रह्मपुत्र मार्केट से की है। यहां सफलता मिलने के बाद नोएडा के अन्य मार्केट में इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।