गैजेट डेस्क. ओप्पो के सब ब्रांड रियलमी का रियलमी 3 स्मार्टफोन इंडिया की बेस्ट सेलिंग लिस्ट में शामिल हो गया है। काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2019 में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इस स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा खरीदा गया। कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर करते हुए लोगों का धन्यवाद भी किया है। भारत में ये स्मार्टफोन 3 वैरिएंट में आ रहा है।
- रियलमी 3 के वैरिएंट की कीमत
3GB+32GB 8,999 रुपए
3GB+64GB 9,999 रुपए
4GB+64GB 10,999 रुपए
21 दिन में 5 लाख यूनिट बेची थीं रियलमी 3 ने सेल शुरू होने के तीन हफ्ते यानी 21 दिन में ही 5 लाख से अधिक यूनिट बेचकर रिकॉर्ड बना लिया था। ऐसे में मार्च 2019 में ऑनलाइन सबसे ज्यादा हैंडसेट बेचने के बाद ये नंबर वन पोजिशन पर पहुंच गया।
- रियलमी 3 का फुल स्पेसिफिकेशन
6.2 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसमें 720×1520 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। फोन में 4230mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा फोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप किया है। फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक के साथ माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है।
रैम और स्टोरेज के हिसाब से यह फोन तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। यह 3जीबी + 32जीबी, 3जीबी + 64जीबी और 4जीबी + 64जीबी वैरिएंट में उपलब्ध है।
फोन में मीडियाटेक हेलिया प्रोसेसर दिया है। ये एंड्रॉइड 9.0 पाई के साथ कलर ओएस 6.0 पर बेस्ड है। यह रेडिएंट ब्लू, डायनामिक ब्लैक और क्लासिक ब्लैक के तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।