Home Agra News मिड नाइट बाजार में लुभा रहा है सहारनपुर का स्पेशल पान

मिड नाइट बाजार में लुभा रहा है सहारनपुर का स्पेशल पान

368
0

आगरा। आगरा के कोठी मीना बाजार में चल रहा दस दिवसीय मिड नाइट बाजार लोगों में आकर्षण का खासा केंद्र बना हुआ है जहाँ शहरवासी परिवार सहित खरीददारी के साथ कई प्रकार के झूलों का आनंद उठा रहे हैं, मेले के मुख्य प्रवेश द्वार के दाईं ओर लगी पान की स्टॉल, पान खाने का शौक रखने वाले लोगों को विभिन्न वराइटी के पान मुहैया करा रही है। जहाँ शहरवासी मेले में घुसते ही पहले पान का स्वाद जवान पर लिए मेला भ्रमण कर रहे हैं।

इस जिले की है पान स्टॉल
आगरा आप पान खाने के शौक़ीन हैं, तो आप मिड नाइट बाजार में लगी इस ख़ास स्टॉल का पान खाये बिना आप नहीं रह सकते। सहारनपुर के मशहूर पान बिक्रेता मनोज सैनी ने मिड नाइट बाज़ार में पान का स्टॉल लगाया है। जो लोगों को उनकी पसंद के पान उपलब्ध करा रहे है ख़ास बात ये है ये समान्य पान नहीं ये पान अपनी एक बिस्तृत वराइटी के समेटे हुए है।

विभिन्न फ्लेवर में उपलब्ध है पान
आपको बतादें कि मिड नाइट बाजार में लगी सहारनपुर के मनोज सैनी की पान स्टॉल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है उसकी मुख्य कारण है पान की स्टॉल पर तमाम प्रकार के पानों की वराइटी, जिसमें चॉकलेट पान, स्ट्रोवरी पान, वाइट पान, मैंगो पान, ऑरेंज पान, सदाबहार पान और दिलखुश पान की वृहद श्रंखला मौजूद है। इन पानों में विभिन्न प्रकार का फ्लेवर मेले में मिठास घोल रहा है। साथ ही फायर पान तो लोगों अपना दीवाना बना चुका है। मिड नाइट बाजार अगर आप जाने का मन बना रहे हैं तो इस मेले में पान की मिठास का स्वाद लेना आप बिल्कुल न भूले।

महापौर और सांसद भी चख चुके हैं पान का स्वाद
इस दौरान मिड नाइट बाजार में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, महापौर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी अपने आपको पान खाने से नहीं रोक सके। साथ ही उन्होंने ने सहारनपुर की इस प्रसिद्द पान स्टॉल की जमकर तारीफ भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here