बिज़नेस डेस्क। पिछले कुछ सालों के दौरान आधार वैलिडेशन, कॉमन KYC, ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लैटफॉर्म, ऑनलाइन पेमेंट जैसी चीजों की शुरुआत के चलते निवेश की प्रक्रिया थोड़ी आसान हुई है। अब आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं। कुछ म्यूच्यूअल फंड हाउस और इन्वेस्टमेंट प्लैटफॉर्म इस तरह की सुविधा ऑफर करते हैं।
1. शुरुआत
निवेश की प्रक्रिया की शुरुआत के लिए निवेशक को सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाने की जरूरत होती है। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और निययम व शर्तों से सहमत हों। कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स ट्रांजेक्शन की शुरुआत के लिए निवेशक से एक मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजने के लिए कहते हैं।
2. शर्तें
यह सुविधा सिर्फ मौजूदा रेजिडेंट इन्वेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जो सिंगल होल्डिंग फॉर्मेट (इस तरीके में जॉइंट होल्डिंग सपॉर्ट नहीं मिलता) में निवेश करना चाहते हैं। पॉलिटिकली एक्सपोज्ड व्यक्तियों को भी इस सुविधा के जरिए निवेश की अनुमति नहीं है।
3. KYC वेरिफिकेशन
अगर बार निवेशक द्वारा नियम व शर्तों को स्वीकार कर लिया जाता है तो इसके बाद उसे एक मैसेज मिलता है जिसमें KYC वेरिफिकेशन के लिए पैन नंबर पूछा जाता है। सर्विस प्रोवाइडर द्वारा यह पुष्टि करने के लिए पैन की जांच की जाती है कि इन्वेस्टर केवाईसी अनुपालक है।
4. निवेश की जानकारी
निवेशक एक मुश्त रकम या फिर SIP के जरिए निवेश की शुरुआत कर सकता है। इन्वेस्टर को उस स्कीम को चुनना होता है जिसमें वह निवेश करने की योजना है। इसके अलावा कितना पैसा निवेश करना है और किस्तों की संख्या भी बतानी होती है। इसके बाद ऑर्डर समरी जेनरेट होती है, जिसमें इन्वेस्टर से डिटेल्स की पुष्टि या एडिट करने को कहा जाता है।
5. भुगतान
पुष्टि करने पर निवेशक के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है। इसके बाद इन्वेस्टर को URN रिसीव करने के लिए OTP एंटर करना होता है। SIP ट्रांजैक्शन्स को एक्टिवेट करने के लिए बैंक के साथ URN रजिस्टर कराना होता है।
ध्यान देने वाली बात
वॉट्सऐप के जरिए निवेश की सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले निवेशक के लिए यह जरूरी है कि वह KYC औपचारिकताएं पूरी कर ले।