काठमांडू। नेपाल को तिब्बत से जोड़ने वाला पुराना पुल 2015 में आए भयानक भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया था। नया पुल बनने के बाद चीन-नेपाल मैत्री पुल औपचारिक रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया। नेपाल-चीन मैत्री पुल का निर्माण चीन की सहायता से रासुवा जिले में रासुवागाडी में सीमा पर किया गया है।
नया पुल क्षतिग्रस्त पुल से सिर्फ पांच मीटर उत्तर-पूर्व में है। इसे बनाने में चार साल लग गए। काठमांडू पोस्ट में रासुवा राजस्व अधिकारी के प्रमुख पुण्य बिक्रम खड़का को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि 110 मीटर लंबे नवनिर्मित पुल को गुरुवार को खोल दिया गया और मालवाहक ट्रक यहां से गुजरे। हालांकि इस पुल को खोल तो दिया गया है लेकिन चीन अगले सप्ताह नेपाल को यह पुल आधिकारिक तौर पर सौंपेगा।