Home Entertainment युवाओं को मोटिवेशन कर रही मनफोड़गंज की बिन्नी एक बेहतरीन पारिवारिक वेब...

युवाओं को मोटिवेशन कर रही मनफोड़गंज की बिन्नी एक बेहतरीन पारिवारिक वेब सीरीज है

1809
0

राजकुमार उप्पल। मूवी रिव्यू में इस बार हम बात करेंगे वेब सीरीज “मनफोड़गंज की बिन्नी” की दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा नाम है तो में आपको बता दूँ की ये कहानी है मनफोड़गंज की नटखट बिन्नी की। जिसके MXPlayer पर हाल ही में 10 एपिसोड रिलीज हुए हैं। विकास चंद्र द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका प्रणति राय प्रकाश, अनुराग सिन्हा, अभिनव आनंद, समर वर्मी और फहमान खान ने निभाई हैं।

इस सीरीज के कांसेप्ट की बात करें तो यह एक बेहतरीन पारिवारिक सीरीज है जोकि आज के युवाओं को एक मोटिवेशन भी देती नज़र आ रही है। कि किस तरह से आपकी नासमझी आपके लिए बदनामी का करण बन जाती है वहीं पोजेटिव दिशा में आपका पैशन और डेडिकेशन आपको आपके सपनों को हकीकत के अंजाम तक पहुंचाता है।

वही इसकी स्टोरी की बात करें तो यह 21 वर्षीय एक चुलबुली लड़की बिन्नी बाजपेई पर केंद्रित है जोकि इलाहाबाद के मनफोड़गंज में पली बड़ी होने के बाबजूद काफी एडवांस यानी आजाद ख्यालों की है। उसके मध्यवर्गीय माता-पिता उसके लिए गुणी और संस्कारी लड़के की तलाश में हैं। हालांकि, उग्र और विद्रोही तेवर की बिन्नी के सपनो का राजा कोई और ही है। हालाँकि मनफोड़गंज की गलियों के आवारा एक से एक रईस उसके सपने देखा करते हैं। लेकिन बिन्नी के सपनों का राजा कोई और ही है जिसकी तलाश वो कर रही होती है।

इस तलाश में बिन्नी की निगाहें मन्नफोडगंज विधायक के बेटे राहुल पांडे पर टिक जाती हैं और फिर रहीस बाप की रहीस औलाद किस तरह बिन्नी के सपनों को पंख देती है या फिर टूट जाते है उसके दिल के अरमान जानने के लिए जरूर देखें इस वेहतरीन वेब सीरीज को। क्योंकि हम इस इंट्रस्टिंग और इंस्प्रेशनल वेब सीरीज का मज़ा इसकी पूरी स्टोरी बता कर खराब नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here