Home Uncategorized यूपी की वीआईपी सीटों में शुमार मैनपुरी के चुनाव नतीजों पर सभी...

यूपी की वीआईपी सीटों में शुमार मैनपुरी के चुनाव नतीजों पर सभी की नजर

940
0

मैनपुरी। लोकसभा चुनाव के रुझानों में यूपी में बीजेपी ने बढ़त बना ली है। फिर भी यूपी की कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। इसमें मैनपुरी सीट भी शामिल है जहां चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) संरक्षक मुलायम सिंह यादव की एकतरफा जीत मानी जा रही थी लेकिन रुझानों में बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य मुलायम को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं। हालांकि अगर मुलायम सिंह यादव यहां से जीतते हैं तो मैनपुरी से पांचवी बार जीत दर्ज करेंगे। वहीं एसपी की लगातार नौवीं जीत होगी।

फिलहाल इस सीट से मुलायम महज 9 हजार कुछ वोटों से आगे चल रहे हैं। मुलायम को अब तक यहां 189958 वोट मिले हैं जबकि प्रेम शाक्य को 180599। दोनों के वोट शेयर में भी ज्यादा अंतर नहीं है। मुलायम का वोट शेयर 50।53 है वही प्रेम शाक्य का वोट शेयर 47।37। 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम ने यहां से 3,64,666 वोटों से प्रचंड जीत हासिल की थी। लेकिन उन्होंने यह सीट छोड़कर आजमगढ़ को चुना था।

बीजेपी को कभी नहीं मिली इस सीट से जीत
इसके बाद मैनपुरी में हुए उपचुनाव में मुलायम परिवार से तेज प्रताप सिंह यादव ने चुनाव लड़ा था और उन्होंने करीब 3, 21, 249 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। उस वक्त प्रेम सिंह शाक्य ने तेज प्रताप के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार मिली थी। मैनपुरी हमेशा से एसपी का गढ़ रही है। इस सीट से बीजेपी को कभी भी जीत नहीं मिली है।

लगातार नौ बार जीत चुकी है एसपी
मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव चार बार सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा 1996 से हुए आठ चुनावों में यहां एसपी ही जीतती रही है। ऐसे में अगर मुलायम सिंह यादव जीतते हैं तो उनकी पांचवी और सपा की नौवीं जीत होगी। कहा जा रहा है कि यह मुलायम सिंह यादव का आखिरी चुनाव है इसलिए माना जा रहा था कि वोटों का अंतर अधिक हो सकता है।

मायावती ने किया था मुलायम के लिए प्रचार
मुलायम के लिए इस सीट पर महागठबंधन की संयुक्त रैली हुई थी जहां बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगे थे। इसे अपने आप में ऐतिहासिक दृश्य बताया गया था। यूपी की सियासत के दो सूरमा आपसी दुश्‍मनी को भुलाकर करीब 24 साल बाद आज चुनावी मंच पर साथ नजर आए थे। मुलायम सिंह ने भी मायावती के इस एहसान की जमकर प्रशंसा की थी और कहा कि इसे वह कभी भूल नहीं पाएंगे। मुलायम ने कहा था कि मायावती ने हमेशा उनकी मदद की है।

होगी सबसे कम वोटों के अंतर से जीत
मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चार बार सांसद रहे हैं लेकिन हर बार उनकी जीत का अंतर लाखों में रहा है। इस बार मुलायम रुझानों में आगे तो चल रहे हैं लेकिन वोटों का अंतर सिमट सिर्फ हजार में रह गया है। वहीं बीजेपी के प्रत्याशी प्रेम सिंह शाक्य रुझान में पीछे रहते हुए भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी में परिणाम क्या होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here