Home health यूपी/ लगातार बढ़ रहा है संक्रमितों का आंकड़ा, मृत्यु-दर में विरोधाभास वाली...

यूपी/ लगातार बढ़ रहा है संक्रमितों का आंकड़ा, मृत्यु-दर में विरोधाभास वाली चिट्ठी वायरल, सपा ने सरकार को घेरा

880
0

लखनऊ। प्रदेश में लगातर बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है बीते 24 घंटे की बात करे तो कोरोना संक्रमितों के 605 नए मामले सामने आए हैं। अब कुल कोरोना संक्रमितों आंकड़ा 17,753 हो गया है, जिसमें 18 लोगों की जान गई तथा मरने वालों का आंकड़ा 569 पहुंच गया है। राहत की बात है कि अब राज्य में संक्रमितों के स्वस्त होने का प्रतिशत 63.31 हो गया है। अभी तक 11601 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 6152 सक्रीय मामलो का उपचार चल रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी में लिखी ये बातें
मुख्यमंत्री कार्यालय; एसपी गोयल की तरफ से 18 जून को जारी कि गई चिट्ठी में कहा गया है कि सीएम योगी के सामने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की मृत्यु-दर संबंधित आंकड़े और सही आंकड़ों में विरोधाभास हो रहा है। उन्होंने इसका एक उदाहरण भी दिया है कि 17 जून की सूचना के अनुसार, 16 जून को कोविड से 30 मौत हुई है, जबकि वास्तविक रूप से यह संख्या काफी कम थी। मृत्यु से संबंधित सही आंकड़ों को पोर्टल पर फीड किए जाने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, अब इस पर सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने ट्वीट के जरिये लिखा कि, ये चिट्ठी उत्तर प्रदेश में कोरोना के सरकारी आंकड़ों में विरोधाभास को स्पष्ट करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here