Home health योगा कैपिटल में गर्मियों की शानदार ट्रिप

योगा कैपिटल में गर्मियों की शानदार ट्रिप

1059
0

उत्तराखंड में ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जहां आप भी बना सकते हैं इन गर्मियों में यहां का ट्रिप प्लान।हर तरह के टूरिस्ट्स के लिए है कुछ न कुछ खास है यहाँ, अगर गर्मियों में आप भी किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां आपको शांति, सुकून, ठंडक ,एडवेंचर के साथ-साथ आध्यात्मिक भी हो तो ऋषिकेश आपके लिए शानदार जगह साबित हो सकती है। उत्तराखंड का खूबसूरत शहर जो कि गंगा नदी के किनारे हिमालय की तलहटी में बसा है। ज्यादातर लोगों को यहां की सिर्फ रिवर राफ्टिंग के बारे में ही पता होता है लेकिन यहां आप बंजी जंपिंग, योगा, एयर सफारी, कैंपिंग के साथ -साथ ट्रेकिंग जैसे कई मजेदार काम कर सकते हैं।
ऋषिकेश में योग के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। ऋषिकेश को वर्ल्ड का योगा कैपिटल का दर्जा मिला हुआ है।यहां कई योगा स्कूल और पुराने आश्रम हैं जहां आप योग की प्रैक्टिस कर सकते हैं और सीख सकते हैं। यहां आप वीकेंड प्रोग्राम्स, महीने से लेकर साल भर तक के प्रोग्राम्स भी हैं। सूरज की पहली किरण के साथ गंगा के किनारे कई सारे लोग आपको योग करते मिल जाएंगे।

अध्यात्म के साथ -साथ एडवेंचर और स्पोर्ट्स की दिलचस्पी रखने वालो के खास अगर आपका मानना यह है कि ऋषिकेश सिर्फ आध्यात्म और तीर्थ यात्रा में दिलचस्पी लेने वाले लोग ही जाते हैं तो आप गलत हैं।एडवेंचर व स्पोर्ट्स का शौक रखने वालो के साथ ही ऋषिकेश में हर तरह के टूरिस्ट्स के लिए कुछ न कुछ जरूर मौजूद है। ऐसे में अगर आप भी अपनी ऋषिकेश की यात्रा को दिलचस्प और यादगार बनाना चाहते हैं तो इन एक्स्पीरियंसेज को जरूर ट्राई करें क्योंकि इनके बिना अधूरी रह जाएगी आपकी यात्रा।

कैंपिंग का उठाये मजा कैंपिंग लाइफटाइम का एक्स्पीरियंस होता है जिसका मजा उठाने के लिए आप चाहें तो अपने दोस्तों के साथ जा सकते हैं या फिर अगर आप अकेले जा रहे हैं तब भी यह आपके लिए एक अच्छा मौका होगा अनजान लोगों से दोस्ती करने का। नदी किनारे खुले आकाश के नीचे बालू पर बैठना, आसमान में तारों को टिमटिम करते हुए देखना, बॉनफायर जलाकर दोस्तों संग गिटार बजाना, डांस-म्यूजिक का लुत्फ उठाना और बेहतरीन यादें बनाना। इन कैपिंग पैकेजेज में रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग और क्लिफ जंपिंग जैसी ऐक्टिविटीज भी शामिल होती है, लिहाजा आप इन अडवेंचर्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

भागती-दौड़ती जिंदगी की थकन को करे गुड बाय
अगर आप अपनी हर दिन की भागती-दौड़ती जिंदगी से थक चुके हैं और कुछ सुकून के पल चाहते हैं तो ऋषिकेश में नदी किनारे बने ढेरों छोटे-छोटे बीच पर जाएं।जहां आप एकांत में तसल्ली से प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। यहां स्टीमर्स भी चलते हैं जो राम झूला-लक्ष्मण झूला से चलते हैं और नदी की लहरों का सफर कराकर लाते हैं। इस राइड के दौरान ही आपको कई बीच दिखेंगे जहां बैठकर आप चाहें तो अपनी फेवरेट बुक पढ़ सकते हैं या फिर खामोशी के बीच अपना पसंदीदा संगीतकी धुनें गुनगुना व सुन सकते हैं।
ये दोनों झूले भले ही मेनस्ट्रीम का हिस्सा हों लेकिन इनके जिक्र के बिना ऋषिकेश अधूरा है और आपकी यात्रा भी। हवा में लटकते इन दोनों ब्रिजेज पर चलना अपने आप में अनोखा एक्सपीरियंस है। साथ ही फोटोग्राफर की नजर से भी देखें तो ये दोनों झूले चारों तरफ से प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर हैं जो आपको खुशी और संतुष्टि देंगे।
ऋषिकेश, योग और चिंतन (मेडिटेशन) सीखने और प्रैक्टिस करने का अहम सेंटर बन गया है। यहां कई आश्रम हैं जहां प्रफेशनल योग कोर्सेज और सर्टिफिकिशन कोर्सेज करवाए जाते हैं। यहां कुछ दिन रहकर आप चाहें तो मेडिटेशन की कला और योग के कई आसन सीख सकते हैं

उठा सकते हैं खरीददारी का लुफ्त
गंगा नदी के तट पर बसा ऋषिकेश धर्म और अध्यात्म का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। दूसरे शहरों से तुलना करें तो यहां पर गंगा नदी का पानी बेहद साफ और पॉलुशन फ्री है। ऋषिकेश जाएं तो कैलाश निकेतन मंदिर और त्र्यंब्केश्वर मंदिर के दर्शन जरूर करें। शहरों के शोरगुल और भीड़-भाड़ से दूर ऋषिकेश की सुबह मंत्रोच्चार से होती है और दिन भर मंदिर की घंटियों की आवाज हवा में गूंजती रहती है जो अपने आप में एक शुद्धता का अनुभव होता है ।राम झूला और लक्ष्मण झूला जाने के रास्ते में कई मार्केट्स हैं जिनमें हमेशा ही लोगों की भीड़ जमा रहती है। यहां से आप कई चीजों की खरीददारी कर सकते हैं, जैसे- घर के लिए लकड़ी के सजावटी सामान, कूल लुक देने वाले कपड़े जो आपको महंगे मॉल्स में कभी नहीं मिलेंगे, कूल सनग्लासेज, फंकी जूलरी आदि।

नेचुरल लवर्स के लिए खास अडवेंचर लवर हैं तो आप यहाँ राजाजी नैशनल पार्क में जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां एयर सफारी भी शुरू हो चुकी है, जिसका आप मजा ले सकते हैं। हरियाली, झरने, ताजा हवा आपको दूसरी दुनिया में ले जाएंगे। आप ऋषिकेश में कुछ अच्छी यादें बनाना चाहते हैं तो दोस्तों या परिवार के साथ वॉटरफाल ट्रेकिंग का प्लान भी बना सकते हैं। लक्ष्मण झूले से 3 किमी दूर बद्रीनाथ हाइवे से नीरगढ़ झरने की ट्रेकिंग होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here