लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से योगी सरकार पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा है कि योगी का आगरा मॉडल विफल हो चुका है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना वायरस से लड़ने का ‘आगरा मॉडल’ महापौर के अनुसार असफल होकर आगरा को वुहान बना देगा।’
अखिलेश यादव ने कहा कि ‘न जांच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या निजी अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर पृथक-वास केंद्रों की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है।’
अखिलेश ने आगरा के महापौर नवीन जैन द्वारा मुख्यमंत्री योगी को लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए यह बयान दिया। इस पत्र में जैन ने मुख्यमंत्री से आगरा को बचाने का अनुरोध किया था। पत्र में जैन ने कहा था कि आगरा गंभीर समस्या के दौर से गुजर रहा है। आगरा को बचाने के लिए बड़े फैसलों की आवश्यकता है क्योंकि यहां हालात काफी गंभीर हो गए हैं।
आगरा के महापौर ने कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मेरे आगरा को बचाइए, कृपया बचाइए।’ आगरा के महापौर की ओर से लिखे गए उक्त पत्र को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को ट्वीट भी किया था।